Jind Julana Delhi CM Rekha Gupta Haryana CM Naib Saini Development Scheme Update |Haryana | दिल्ली की CM 19 को हरियाणा में: जन्मदिन पर जींद में पैतृक गांव जाएंगी; डिप्टी स्पीकर बोले- हरियाणवी परंपरा के अनुसार कोथली देंगे – Jind News

Actionpunjab
3 Min Read


जींद में पत्रकारों से बातचीत करते डॉ. कृष्ण मिड्‌ढा।

जींद में 19 जुलाई को हरियाणा और दिल्ली के सीएम पहुंचेंगे। सीएम नायब सिंह सैनी जिलावासियों को विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे और नंदगढ गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके साथ दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता भी मुख्य रूप से शिरकत करेंगी। इस अवसर पर डिप्ट

.

वीरवार शाम को जींद के जुलाना में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने बताया कि जुलाना में 19 जुलाई को कार्यक्रम का आयोजन होगा। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के जन्मदिन पर आयोजित इस कार्यक्रम में वह अपने पैतृक गांव नंदगढ़ में भी पहुंचेंगी।

जींद के जुलाना में रैली स्थल का दौरा करते डिप्टी स्पीकर व दूसरे भाजपा नेता।

जींद के जुलाना में रैली स्थल का दौरा करते डिप्टी स्पीकर व दूसरे भाजपा नेता।

जींद के 3 और गांव जगमग योजना में शामिल डिप्टी स्पीकर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के तहत जींद के साथ लगते गांव कैरखेड़ी, अहिरका तथा अमरहेड़ी को मेरा गांव जगमग गांव योजना में शामिल किया गया है। इन तीनों गांवों को 24 घंटे बिजली मिलेगी। इसके लिए इन गांवों की लाइन को शहरी फीडर से जोड़ा गया है।

इसके अलावा करोड़ों रुपए की धनराशि से विधानसभा क्षेत्र की 29 सड़कें हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड द्वारा बनवाने के लिए मंजूर करवाई गई है। इन सड़कों के बनने से क्षेत्र के लोगों को आवाजाही की सुविधा मिलेगी। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा शहीदों के मान-सम्मान के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही है।

हरफूल जाट जुलानी की याद में भव्य गेट का निर्माण होगा 1857 के अमर बलिदानी शहीद गुलाब सिंह व जुलानी गांव के चौधरी हरफूल जाट जुलानी की याद में भव्य गेट का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए जुलानी गांव में गणमान्य व्यक्तियों से मिल कर जगह का चयन भी कर लिया गया है।

रैली स्थल पर पहुंचे डिप्टी स्पीकर व भाजपा विधायक डॉ. कृष्ण मिड्‌ढा।

रैली स्थल पर पहुंचे डिप्टी स्पीकर व भाजपा विधायक डॉ. कृष्ण मिड्‌ढा।

उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार आने के बाद जुलाना क्षेत्र को उपमंडल का दर्जा मिला है। इससे क्षेत्र के लोगों को अब एसडीएम व डीएसपी स्तर के कार्यालयों से संबंधित कार्यों के लिए जींद नही आना पड़ता। जिससे उनके समय व धन की बचत होती है।

जुलाना विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों जो बरसाती पानी से भर जाते थे, भाजपा सरकार आने के बाद यहां करोड़ों रुपए की धन राशि से विकास कार्य करवाएं गए हैं। इन गांवों के किसानों द्वारा अब फसलों की बुआई समय पर करके आर्थिक स्थिति को सुधारा गया है। इस अवसर पर डीसी मोहम्मद इमरान रजा, एसपी कुलदीप सिंह भी मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *