Criminals opened fire in Jaipur, a youth got shot | जयपुर में बदमाशों ने की फायरिंग, युवक को लगी गोली: युवती से मोबाइल छीनकर थे भागे, बचने के लिए किए फायर – Jaipur News

Actionpunjab
3 Min Read


बजाज नगर इलाके में बदमाशों के फायरिंग करने पर फिरोज को गोली लगी।

जयपुर में शुक्रवार देर रात बदमाशों के फायरिंग करने से एक युवक को गोली लग गई। कार सवार बदमाश रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ी युवती से मोबाइल छीनकर भागे थे। लोगों के घेरने पर बचने के लिए बदमाशों ने फायर किए। बजाज नगर थाना पुलिस ने घायल युवक को SMS हॉस्पिटल मे

.

ACP (मालवीय नगर) आदित्य पूनिया ने बताया- फायरिंग में बजाज नगर के बरकत नगर निवासी फिरोज के पेट में गोली लगी है। वह टोंक पुलिया स्थित गट्टे वाले बाबा की दरगाह के पास प्रसाद की दुकान लगाता है। घटनाक्रम के मुताबिक, रात करीब 12 बजे गांधी नगर रेलवे स्टेशन के बाहर एक युवती खड़ी थी। कार में आए चार बदमाशों ने युवती से मोबाइल स्नेचिंग की वारदात की। मोबाइल छीनकर भागने पर युवती ने अपने साथी के साथ कार सवार बदमाशों का पीछा किया।

फायर करते हुए मौके पर कार छोड़कर चारों बदमाश वहां से फरार हो गए।

फायर करते हुए मौके पर कार छोड़कर चारों बदमाश वहां से फरार हो गए।

रोड ब्लॉक होने पर रुके गांधी नगर रेलवे स्टेशन से स्विफ्ट कार में बैठ चारों बदमाश भागते हुए टोंक पुलिया के नीचे वाली रोड पर जा पहुंचे। उनका पीछा करते हुए कार से लूट का शिकार हुई युवती भी अपने साथी के साथ पहुंच गई। आगे रोड ब्लॉक होने पर बदमाशों ने स्विफ्ट कार रोक ली। उसके पीछे ही कार रोक कर पीड़ित युवती व साथी युवक नीचे उतरे। दोनों उतरकर शोर मचाते हुए बदमाशों की कार की तरफ भागे। हंगामा होने पर वहां मौजूद लोग भी बदमाशों को पकड़ने के लिए आगे बढ़े।

फायरिंग कर कार छोड़कर भागे पकड़े जाने के डर से बदमाशों ने देसी कट्‌टा निकाल कर फायरिंग कर दी। बदमाशों के फायरिंग के दौरान एक गोली दरगाह के पास दुकानदार फिरोज के पेट में लगी। गोली लगने से घायल होकर फिरोज रोड पर गिर गया। फिरोज के गोली लगने पर लहूलुहान हालत में रोड पर पड़ा देखकर लोगों में दहशत फैल गई। फायर करते हुए मौके पर कार छोड़कर चारों बदमाश वहां से फरार हो गए।

सूचना पर पहुंची बजाज नगर थाना पुलिस ने घायल फिरोज को तुरंत SMS हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। पुलिस ने मौके पर मिली बदमाशों की कार को जब्त कर लिया है। पुलिस कार के रजिस्ट्रेशन नंबर और वारदातस्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेजों के आधार पर हथियारबंद बदमाशों की तलाश कर रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *