कोटा शहर की बिजली व्यवस्था का काम संभाल रही निजी बिजली कंपनी केईडीएल की ओर अलग-अलग इलाकों में विद्युत लाइनों के रखरखाव का काम जारी है। इसी के चलते तलवंडी,इंद्रा विहार, स्टेशन मेन रोड सहित 20 से ज्यादा इलाकों में दो से तीन घंटे की बिजली कटौती की जा रह
.
सुबह 9 से 12.30- तलवंडी सेक्टर ए और सी, इंद्रा विहार व आसपास का क्षेत्र।
सुबह 9 से 12 बजे– पलायथा हाउस के पास, बिड़ला मेडिकल के आसपास, चाचा भतीजा का मंदिर रेतवाली, राष्ट्रदूत कार्यालय व आसपास, स्टेशन मेन रोड, आनंद विहार, मुर्गी फार्म, राधा कृष्ण मंदिर डडवाड़ा के आसपास।
सुबह 9.30 से 12 बजे-आदर्शनगर, पारसनाथ एन्क्लेव, रेजीडेंसी, पार्वतीपुरम, प्लेजेंट, सुमन विहार, बालाजी टाउन, श्रीनाथ विहार, बजाजनगर, हिम्मतनगर, डॉ. भंडारी अस्पताल के पास, पार्श्वनाथ रेजीडेंसी, पार्श्वनाथपुरम, पार्श्वनाथ विहार, स्वर्ण विहार प्रथम व द्वितीय, वृंदावन विहार व आसपास के क्षेत्र में।
सुबह 10 से 1 बजे-डीसीएम सर्किल रोड लाइट।
दोपहर 2 से 5 बजे– एससीएसए हाउसिंग सोसायटी।
दोपहर 3 से 6 बजे– सेंट्रल जेल, रानी बाग, रघुराज स्पोर्ट क्लब व आसपास का क्षेत्र।