Two villages face to face over rain water | जोधपुर में बारिश के पानी को लेकर विवाद: सर और फिंच गांव के ग्रामीण आमने- सामने हुए, पाइपलाइन डलवाने के आश्वासन के बाद हुई सुलह – Jodhpur News

Actionpunjab
1 Min Read



जोधपुर के लूणी क्षेत्र के दो गांवों में पहाड़ी से गिरने वाले बारिश के पानी को लेकर विवाद हो गया। दोनों गांवों के ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश से मामला शांत करवाया।

.

जानकारी के अनुसार- लूणी क्षेत्र के सर गांव में भाकर पहाड़ है, जहां बारिश का पानी बहकर सर और दूसरे गांव फिंच में जाता है। इस बीच कुछ लोगों ने जेसीबी मशीन से पानी को रोक कर सर गांव का पानी बंद कर दिया।

इसके बाद सर और फिंच गांव के लोग इकट्ठा हो गए। लोगों के इकट्ठा होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद हल्का पटवारी को मौके पर बुलाया गया। साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। दोनों गांव के लोगों के बीच आपसी वार्ता के जरिए सहमति बनी। जिसके तहत पानी की निकासी के लिए दोनों गांव में पाइपलाइन डाली जाएगी, इसके बाद दोनों गांव के लोगों में सुलह हुई और मामला शांत हुआ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *