नंद कुमार | एटा3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

एटा में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में किसानों ने कलेक्ट्रेट स्थित धरना स्थल पर एकत्रित होकर जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।किसानों ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया।
धान और बाजरा की रोपाई के मौसम में सरकारी समितियों पर खाद की कमी की समस्या बताई। दुकानदारों द्वारा खाद की अधिक कीमत वसूलने की शिकायत की। उन्होंने गोदामों की जांच कराने की मांग की। राजस्व संहिता की धारा 24 और 38 से जुड़ी फाइलों के निस्तारण में देरी का मुद्दा भी उठाया। न्यायालयों से तहसीलदार न्यायालय में भेजी गई फाइलों के समय पर निपटारे की मांग की।

एटा-कासगंज रोड पर स्थित फैक्ट्रियों की चिमनियों से निकलने वाले प्रदूषण की समस्या को भी रखा। किसानों ने बताया कि जहरीले धुएं से आसपास के लोग श्वास और त्वचा रोग से पीड़ित हो रहे हैं। उन्होंने चिमनियों की ऊंचाई बढ़ाने की मांग की। वर्मा नगर मोहल्ले में स्वच्छता की समस्या को भी उठाया। नगर पालिका से नियमित सफाई कराने की मांग की। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुन्नालाल ने की, जबकि संचालन संदीप यादव ने किया।