पूर्व मंत्री व एमएलए मूलचंद शर्मा प्रर्दशनी में पहुंचे
हरियाणा में फरीदाबाद के बल्लभगढ़ एसडीएम ऑफिस में एक ‘संविधान हत्या दिवस’ विषय पर आधारित एक प्रर्दशनी आयोजित कि गई। जिसका पूर्व मंत्री व एमएलए मूलचंद शर्मा ने रिबन काटकर शुभारंभ किया। प्रदर्शनी में आपातकाल के दौरान देश में हुई घटनाओं और उस समय लागू किए
.
MLA बोले इतिहास का सबसे काला अध्याय
बल्लभगढ़ से विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि इमरजेंसी का 25 जून 1975 का दिन भारतीय लोकतंत्र के इतिहास का सबसे काला अध्याय था। इसको देश कभी नही भूल सकता। इमरजेंसी के दौरान न केवल मौलिक अधिकारों को समाप्त किया गया, बल्कि प्रेस की स्वतंत्रता को भी दबा दिया गया और लोकतांत्रिक संस्थानों को पूरी तरह से निष्क्रिय कर दिया गया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा वर्ष 2024 में 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में अधिसूचित किया गया है ताकि देश के युवाओं को यह याद दिलाया जा सके कि लोकतंत्र की रक्षा और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता कितनी मूल्यवान है।

प्रर्दशनी में जानकारी लेते हुए एमएलए मूलचंद शर्मा
उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य को लेकर देशभर में इमरजेंसी के हालातों को दर्शाने वाली प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है, जिससे युवाओं को यह जानकारी मिल सके कि उस दौर में लोगों ने कितनी कठिन परिस्थितियों का सामना किया। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी केवल अतीत की घटनाओं को याद करने का माध्यम नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को लोकतंत्र के महत्व का एहसास कराने का एक प्रयास है। उन्होंने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे इस प्रदर्शनी का अवलोकन कर लोकतांत्रिक मूल्यों को समझें और उन्हें सहेजने का संकल्प लें।