Unique initiative in Unnao for environmental protection | पर्यावरण संरक्षण के लिए उन्नाव में अनोखी पहल: GNRF और दावत-ए-इस्लामी ने शुरू किया एक लाख पौधे लगाने का अभियान – Unnao News

Actionpunjab
2 Min Read


उन्नावकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

उन्नाव के गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में दो सामाजिक संस्थाओं ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पहल की है। GNRF फाउंडेशन और दावत-ए-इस्लामी इंडिया ने राजधानी मार्ग स्थित शेरे पंजाब के पास और गंगा घाट कोतवाली परिसर में पौधारोपण अभियान शुरू किया।

गंगा घाट प्रभारी के साथ पौधारोपण कर अभियान की शुरुआत की गई। संस्थाओं ने “पेड़ लगाएं, पर्यावरण बचाएं” और “एक पेड़ मां के नाम” का संदेश दिया। इस अभियान के तहत एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

फाउंडेशन छोटे चौराहों पर फलदार और छायादार पौधों का नि:शुल्क वितरण कर रहा है। GNRF फाउंडेशन के प्रतिनिधि नूर मोहम्मद ने बताया कि वे लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक कर रहे हैं। दावत-ए-इस्लामी के प्रतिनिधियों ने कहा कि इस्लाम में वृक्षों की हिफाजत को महत्व दिया गया है।

बरसात के मौसम में यह अभियान जारी रहेगा। मोहल्लों, सार्वजनिक स्थलों और चौराहों पर पौधों का वितरण किया जाएगा। संस्था ने लोगों से अपील की है कि वे पौधे लेकर उन्हें घरों, छतों और बगीचों में लगाएं।

कार्यक्रम में मौलाना असलम मदनी, नोमान मदनी, नूर मोहम्मद, सैफ मोहम्मद और सानू सुल्तान सहित कई प्रतिनिधि मौजूद थे। स्थानीय लोगों, व्यापारियों और राहगीरों ने बड़ी संख्या में पौधे लेकर पर्यावरण रक्षा का संकल्प लिया। यह अभियान पर्यावरणीय चेतना फैलाने का माध्यम बन रहा है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *