Objectionable poster against Indira Gandhi in Sadar Tehsil | सदर तहसील में इंदिरा गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, प्रशासन ने हटवाए पोस्टर – Kanpur News

Actionpunjab
2 Min Read


कानपुर2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कानपुर की सदर तहसील कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्टर लगाए जाने का मामला सामने आया है। इमरजेंसी के समय के प्रतीकात्मक पोस्टर तहसील में लगे हुए थे, जिसपर कानपुर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष पवन गुप्ता को कल रात इस घटना की जानकारी मिली।

बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पवन गुप्ता के नेतृत्व में तहसील कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन से पहले ही प्रशासन ने पोस्टर हटवा दिए गए थे । लेकिन जो पोस्टर तहसील में लगे थे उसकी फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही थी। कांग्रेस अध्यक्ष पवन गुप्ता ने एसडीएम सदर से मुलाकात की। उन्होंने पूछा कि सरकारी कार्यालय में ऐसे पोस्टर किसकी अनुमति से लगाए गए। साथ ही यह भी पूछा कि इन्हें लंबे समय तक कैसे लगा रहने दिया गया।

कांग्रेस महानगर अध्यक्ष ने कहा कि पोस्टर का हटना छोटी बात है। मुख्य मुद्दा यह है कि किसी ने पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसे पोस्टर लगान अनुचित है । उन्होंने चेतावनी दी कि कांग्रेस पार्टी ऐसी हरकतों को बर्दाश्त नहीं करेगी। पवन गुप्ता ने कहा प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी इस मामले की लगातार जानकारी ले रहे हैं। विरोध प्रदर्शन में अजय श्रीवास्तव शीलू, धर्मेंद्र सिंह चौहान, मोहम्मद सादिक, इस्लाम अंसारी और मनोज दुबे समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *