बैरिकेड लगाकर किसानों रोक दिया गया।
फतेहगढ़ साहिब में आज किसानों ने आम आदमी पार्टी के विधायक रुपिंदर सिंह हैप्पी के घेरने की कोशिश की। लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने 6 किसानों को हिरासत में ले लिया। बस्सी पठाना के गांव गपालों में आम आदमी पार्टी के विधायक रुपिंदर सिंह हैप्पी के खिलाफ किसान
.
विधायक एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इसी को लेकर किसान उनसे सवाल पूछने जा रहे थे। किसान सरकार से अपने सवालों का जवाब मांग रहे थे। संयुक्त किसान मोर्चा ने खनौरी और शंभू बार्डर से मोर्चा हटाए जाने के बाद पंजाब में मंत्रियों और विधायकों से सवाल-जवाब करने का आह्वान किया था।
एसएचओ ने टिप्पणी करने से इनकार किया पुलिस ने किसानों को कार्यक्रम स्थल से पहले ही बैरिकेड लगाकर रोक दिया। किसानों के आगे बढ़ने की कोशिश करने पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर बस्सी पठाना थाने ले गई। बस्सी पठाना के एसएचओ सुरेश कुमार ने इस मामले पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। कुछ दिन पहले भी अब्दुलापुर गांव में ऐसा ही विवाद हुआ था।
तब विरोध कर रहे किसानों को नाभा जेल भेज दिया गया था। सोमवार को उन्हें इस शर्त पर रिहा किया गया कि वे दोबारा विरोध नहीं करेंगे। किसानों ने स्पष्ट किया है कि वे सरकार की नीतियों से नहीं डरेंगे। एक किसान नेता ने कहा कि वे जेल जाने से नहीं डरते और अपना हक लेकर रहेंगे।