अभिजीत सिंह | गोरखपुर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

गोरखपुर में चल रहे सड़क चौड़ीकरण और बिजली लाइनों के स्थानांतरण (लाइन शिफ्टिंग) के चलते गुरुवार को कुछ इलाकों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
यह कटौती पूरी तरह नियोजित है और इसका उद्देश्य पुराने सिस्टम को हटाकर नई और सुरक्षित लाइनें स्थापित करना है।
यह कटौती विद्युत उपकेंद्र राप्तीनगर के अंतर्गत आने वाले 11 केवी राजनगर फेज-1 फीडर से जुड़े क्षेत्रों में की जाएगी।
बिजली विभाग के मुताबिक, सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक तीन घंटे के लिए आपूर्ति ठप रहेगी। संबंधित क्षेत्रों में घरेलू और व्यावसायिक उपभोक्ताओं को इस अवधि के दौरान बिजली नहीं मिलेगी।
सुरक्षित और समयबद्ध कार्य के लिए जरूरी है बिजली कटौती
अधिकारियों के अनुसार, लाइन शिफ्टिंग का कार्य केवल विद्युत आपूर्ति बंद कर ही सुरक्षित ढंग से किया जा सकता है।
कार्यस्थल पर कर्मचारियों की सुरक्षा और तकनीकी प्रक्रियाओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। विभाग का प्रयास रहेगा कि निर्धारित समय में कार्य पूरा कर आपूर्ति बहाल कर दी जाए।
बिजली विभाग ने की उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील
विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे कटौती के दौरान धैर्य बनाए रखें और आवश्यक कार्यों की योजना पहले से बना लें।
विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी भी आपात स्थिति के लिए तकनीकी टीम मौके पर मौजूद रहेगी ताकि जरूरत पड़ने पर तत्काल कार्रवाई की जा सके।