Honey trap gang arrested in Moradabad | मुरादाबाद में हनी ट्रैप गैंग गिरफ्तार: सोशल मीडिया से लोगों को जाल में फंसाकर वसूली करता था गैंग – Moradabad News

Actionpunjab
2 Min Read


मुरादाबाद में पुलिस ने हनी ट्रैप गैंग का खुलासा कर दो युवकों सहित दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। गिरोह के सदस्य सोशल मीडिया के जरिए लोगों को जाल में फंसाकर उनसे अवैध रूप से मोटी रकम ऐंठते थे। आरोपियों के कब्जे से पीड़ित से वसूले गए 40 हजार रुपये और

.

एसपी सिटी कुंवर रणविजय सिंह ने बुधवार को पुलिस लाइंस में प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी दी कि सिविल लाइंस थाना इलाके में रहने वाले एक सेवानिवृत्त व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि कुछ लोगों ने उसे हनी ट्रैप में फंसाकर पहले आपत्तिजनक वीडियो बना लिया और फिर दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 10 लाख रुपये की मांग की। डर के चलते व्यक्ति ने अपनी कार से 50 हजार रुपये निकालकर आरोपियों को दे दिए।

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने सोनू शर्मा और अमन नामक युवकों के साथ मिलकर साजिश रची थी। सोनू ने महक उर्फ फरीदा को पीड़ित का मोबाइल नंबर दिया। इसके बाद महक ने व्हाट्सएप और फोन कॉल के जरिए उससे बातचीत शुरू की और फिर मिलने के बहाने एक किराए के फ्लैट में बुलाया। वहां पहले से मौजूद राहुल शर्मा, राधेश्याम और रानी ने पीड़ित की महक के साथ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लीं।

पुलिस ने राहुल शर्मा निवासी एकता कॉलोनी थाना मझोला, राधेश्याम निवासी चंदनपुर थाना मुंडापांडे, महक उर्फ फरीदा निवासी दीवान का बाजार व रानी निवासी मोहल्ला गुलाबरा का बाग थाना नागफनी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 40 हज़ार की नकदी व चार मोबाइल बरामद हुए हैं। पुलिस का कहना है कि गैंग के सदस्य सोनू शर्मा व अमन फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि महक उर्फ फरीदा पहले भी अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या के मामले में जेल जा चुकी है। पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *