A criminal with a bounty of 25 thousand rupees injured in Shamli police encounter | शामली पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल: अंतरराज्यीय गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, हथियार बरामद – Shamli News

Actionpunjab
1 Min Read


शामली4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र में कैराना रोड पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश संजू के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसके साथी कपिल को जंगल में कॉम्बिंग के बाद गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दोनों बदमाश अंतरराज्यीय गैंग के सक्रिय सदस्य हैं। ये उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में डकैती, चेन स्नैचिंग और लूटपाट जैसी संगीन वारदातों को अंजाम देते थे। दोनों के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में संजू के पैर में गोली लग गई। घायल संजू को सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मौके से हथियार भी बरामद किए हैं।

अधिकारियों का मानना है कि इन बदमाशों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगा। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *