Gurugram Foreign National African Origin Arrest Drugs Recover News Update | गुरुग्राम में अफ्रीकी मूल का विदेशी नागरिक गिरफ्तार: ड्रग्स और कोकीन बरामद, सप्लाई करने से पहले पकड़ा; बिजनेस वीजा पर आया – gurugram News

Actionpunjab
1 Min Read



पुलिस की गिरफ्त में आरोपी फडिगा।

गुरुग्राम पुलिस ने आज एक अफ्रीकी मूल के विदेशी नागरिक को अवैध मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान फडिगा निवासी डकार सेनेगल, अफ्रीका के रूप में हुई है। यह कार्रवाई क्राइम ब्रांच सिकंदरपुर ने U ब्लॉक DLF फेज-3 में की।

.

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 15.22 ग्राम MDMA, 15.34 ग्राम कोकीन और 3121 रुपए की नकदी बरामद की है। इस मामले में थाना DLF फेज-3 में एनडीपीएस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह मार्च 2024 में बिजनेस वीजा पर भारत आया था। उसका वीजा दिसंबर 2025 तक वैध है।

वह U-ब्लॉक DLF फेज-3 में रह रहा था। पुलिस के अनुसार आरोपी बरामद मादक पदार्थ दिल्ली से एक अन्य विदेशी मूल के व्यक्ति से खरीदकर लाया था। वह मुनाफा कमाने के लिए इन्हें गुरुग्राम में बेचने की योजना बना रहा था। लेकिन गुरुग्राम पुलिस ने उसे बेचने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *