International Breaking News LIVE Updates | US Russia China | वर्ल्ड अपडेट्स: अमेरिका के लॉस एंजिलिस में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में धमाका, 3 अधिकारियों की मौत

Actionpunjab
2 Min Read


48 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिका में लॉस एंजिलिस काउंटी के ट्रेनिंग सेंटर में 18 जुलाई को हुए धमाके में 3 वरिष्ठ पुलिसकर्मी मारे गए। ये सभी आगजनी और विस्फोटक टीम में थे।

शेरिफ रॉबर्ट लूना के मुताबिक, अधिकारी दो ग्रेनेड पर काम कर रहे थे। एक ग्रेनेड फट गया, जबकि दूसरा अब भी गायब है।

लॉस एंजिलिस शेरिफ विभाग और अमेरिकी फायर आर्म्स ब्यूरो मामले की जांच कर रहे हैं। विस्फोट स्थल, दफ्तरों, जिम और सुरक्षा वाहनों की तलाशी ली गई लेकिन दूसरा ग्रेनेड नहीं मिला। आम नागरिकों को इस इलाके तक कोई पहुंच नहीं थी।

तीनों मृतक अफसर अनुभवी थे और सुरक्षा बलों की खास यूनिट में थे। गायब ग्रेनेड का ना मिलना एक बड़ा खतरा भी बन सकता है।

अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें….

ईरान से अब तक 7.5 लाख अफगानी वापस लौटे; तालिबान सरकार मुफ्त बस मुहैया करा रही

ईरान से निकाले गए हजारों अफगान प्रवासी अफगानिस्तान लौट रहे हैं। ईरान-अफगानिस्तान के इस्लाम कला बॉर्डर से बीते एक महीने में करीब 7.5 लाख अफगान नागरिक लौट चुके हैं।

अफगान सरकार और स्थानीय संस्थाओं ने इन लोगों को मुफ्त ट्रांजिट बस सेवा दी है। इससे वे सीधे अपने प्रांतों तक जा रहे हैं। कई प्रवासियों ने ईरान की पुलिस और ड्राइवरों पर उनके पैसे और सामान छीनने का आरोप लगाया। कुछ को उनके मकान मालिकों ने कॉन्ट्रैक्ट फाड़कर जबरन निकाल दिया और पुलिस ने उनका साथ दिया।

शोएब नाम के युवक ने बताया कि “मुझे रियल एस्टेट ऑफिस ले जाकर मेरा रेंट एग्रीमेंट फाड़ दिया गया। पुलिस बोली- तुम गुनहगार हो, क्योंकि तुमने इस देश के साथ धोखा किया है।”

कई अफगानों ने ईरान के साथ बातचीत की मांग की है ताकि वापसी के किराए में कटौती हो और उनकी संपत्तियां वापस मिलें।

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *