HBSE Guidelines given to officers/employees for HTET | HTET के लिए अधिकारी/कर्मचारियों को दिए दिशा-निर्देश: ड्यूटी में कौताही बरतने वालों के विरूद्ध होगी कार्रवाई, AI तकनीक से लैस सीसीटीवी करेंगे लाइव मॉनिटरिंग – Bhiwani News

Actionpunjab
5 Min Read


अधिकारियों को निर्देश देते हुए बोर्ड चेयरमैन व सचिव

हरियाणा में 30 व 31 जुलाई को आयोजित होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के नकल-विहीन व सुव्यवस्थित संचालन के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा पुख्ता प्रबन्ध कर लिए गए हैं। बोर्ड के अधिकारी/कर्मचारी पूर्ण ईमानदारी व कर्तव्यपरायणता से कार

.

यह जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो.(डॉ.) पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश कुमार एवं सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने बोर्ड मुख्यालय पर सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को एचटेट परीक्षा के सुसंचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उड़नदस्तों को कर्तव्य व उत्तरदायित्व की जानकारी दी गई।

एचटेट परीक्षा को लेकर बैठक में भाग लेते हुए कर्मचारियों

एचटेट परीक्षा को लेकर बैठक में भाग लेते हुए कर्मचारियों

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर शांति, सुरक्षा एवं निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा बोर्ड द्वारा पुख्ता प्रबन्ध किए गए हैं। परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले सभी उम्मीदवारों की मेटल डिटेक्टर के माध्यम से फ्रिस्किंग होगी। बायोमेट्रिक सत्यापन किया जाएगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उम्मीदवारों के पास किसी प्रकार के अवैध सामग्री न हो। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या असामाजिक गतिविधियों से बचने के लिए सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से बोर्ड मुख्यालय पर स्थापित हाईटैक कंमाड एंड कंट्रोल सेंटर से परीक्षा केंद्रों की लाइव निगरानी की जाएगी। जिसके लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाएगा ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि का तुरंत पता लगाया जा सके। परीक्षा केंद्रों के आस-पास पुलिस द्वारा पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।

जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता से निभाएं

बोर्ड उपाध्यक्ष ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे परीक्षा के दौरान अपना पहचान-पत्र पहनना सुनिश्चित करें। बोर्ड द्वारा जारी किए गए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें और परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए हर संभव प्रयास करें। अपनी जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता से निभाएं ताकि परीक्षा सुचारू रूप से आयोजित हो सके।

एचटेट परीक्षा को लेकर बैठक में भाग लेते हुए कर्मचारियों

एचटेट परीक्षा को लेकर बैठक में भाग लेते हुए कर्मचारियों

220 उड़नदस्तों की नियुक्ति

बोर्ड सचिव ने कर्मचारी/अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा केन्द्रों की निरीक्षण व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है। नकल व अन्य अनियमितताओं पर सख्ती से रोक लगाने के लिए लगभग 220 प्रभावशाली उड़नदस्तों की नियुक्ति की गई है। इसके अतिरिक्त प्रदेशभर में प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पूर्ण समय के लिए ऑब्जर्वर भी नियुक्त किए गए हैं, जिसमें जिला प्रशासन का एक अधिकारी तथा शिक्षा बोर्ड का एक अधिकारी/कर्मचारी प्रतिनिधि के तौर पर शामिल है। यदि किसी भी परीक्षा केंद्र पर कोई अभ्यर्थी या अधिकारी/कर्मचारी किसी प्रकार की धोखाधड़ी, गड़बड़ी या अपराध में संलिप्त पाया जाता है, तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। किसी भी अधिकारी/कर्मचारी की लापरवाही या अविवेकपूर्ण आचरण को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उड़नदस्तों में नियुक्त संयोजक एवं सदस्यों का यदि कोई ब्लड रिलेशन किसी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे रहा है तो अविलम्ब बोर्ड कार्यालय एवं जिला प्रश्र-पत्र उड़नदस्ते को सूचित करेंगे तथा परीक्षा केंद्र पर निरीक्षण के लिए नहीं जाएंगे।

673 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा

उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में प्रदेशभर में 4 लाख से अधिक अभ्यर्थी 673 परीक्षा केंद्रों पर प्रविष्ट होंगे। लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा 30 जुलाई (बुधवार) को सांय 3 बजे से साढ़े 5 बजे तक संचालित होगी। लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा 31 जुलाई (वीरवार) को प्रात: 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक तथा 31 जुलाई (वीरवार) को सांय 3 बजे से साढ़े 5 बजे तक लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा संचालित होगी।

परीक्षा की अच्छे से करें तैयारी

बोर्ड के अध्यक्ष प्रो.(डॉ.) पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश कुमार एवं सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की कि वे परीक्षा के लिए तैयारी अच्छे से करें और निर्धारित समय और स्थान पर पहुंचे। बोर्ड परीक्षा के आयोजन के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और इसे पूरी तरह से निष्पक्ष, सुरक्षित और पारदर्शी रूप से आयोजित करने का वचन देता है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *