Discom caught electricity theft in 74 houses, imposed fine of Rs 36.6 lakh | डिस्कॉम ने 74 घरों में पकड़ी बिजली चोरी, 36.6 लाख का लगाया जुर्माना – Bharatpur News

Actionpunjab
1 Min Read



.

जिले में बिजली चोरी के खिलाफ डिस्कॉम का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। सोमवार सुबह 8 बजे जयपुर विद्युत वितरण निगम की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर इब्राहिमपुर, शक्करपुर, चैंकोरा, खानुआं, महलपुर, कांधौली और मुर्रिका गांवों में छापा मारा। कार्यवाही इतनी अचानक और बड़ी थी कि कई लोग नींद से जागे ही नहीं थे और दरवाजे पर डिस्कॉम की टीम खड़ी थी। कुल 74 लोगों को रंगे हाथों बिजली चोरी करते पकड़ा गया और उन पर 36.6 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। अधीक्षण अभियंता रामहेत मीणा ने बताया कि विभाग की 15 गाड़ियों में अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे थे। कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध केबल, जब्त की। सभी पर जुर्माना लगाकर नियमानुसार कार्रवाई की गई।

टीम के पहुंचते ही गांवों में हड़कंप मच गया। कई लोगों ने डर के मारे अपने घरों की छतों और दीवारों से जंफर और केबल खुद ही उतारने शुरू कर दिए। कुछ ने तो मीटर की वायरिंग तक छुपाने की कोशिश की, लेकिन सब कैमरे में कैद हो गया। एसई ने स्पष्ट कहा कि अब किसी को चेतावनी नहीं दी जाएगी। जहां लाइन लॉस ज्यादा होगा, वहां छापे मारकर सीधा जुर्माना लगाया जाएगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *