shutosh rana on nitesh tiwari ramayan ram role | ‘जो भाग्य में लिखा है वही मिलता है’: नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में राम का किरदार निभाने के सवाल पर आशुतोष राणा ने किया रिएक्ट

Actionpunjab
2 Min Read


7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रणबीर कपूर जल्द ही फिल्म ‘रामायण’ में भगवान राम की भूमिका निभाते नजर आएंगे, लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स का मानना है कि ये रोल आशुतोष राणा को मिलना चाहिए था।

हाल ही में जब बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में जब आशुतोष राणा से सवाल पूछा गया कि ऑडियंस का ये भी कहना है कि फिल्म ‘रामायण’ में आपको राम जी का रोल प्ले करना चाहिए है?

इस पर आशुतोष ने कहा,

QuoteImage

मेरा अपना यह मानना है कि जो चीज आपके प्रारब्ध में आपकी भाग्य में भगवान ने लिखी होगी, वो चीज आप तक अपने आप पहुंच जाती है। आप सिर्फ एक जगह पर बैठ के धैर्य पूर्वक प्रतीक्षा करिए। प्रतीक्षा और धैर्य अगर सही स्थान पर किए जा रहे हों तो गती होती है।

QuoteImage

आशुतोष ने आगे कहा,

QuoteImage

मैं ये मानता हूं कि आप क्या सोचते हैं? मैं ये मानकर चलता हूं कि हमारा एक नाटक है, राम नाम के नाटक में मैं रावण का किरदार निभाता हूं। आप अपने मित्रों से ज्यादा अपने शत्रु के नाम का चिंतन करते हैं तो जिसका आप चिंतन करते हैं, स्मरण करते हैं, आप वैसे ही हो जाते हैं। अगर हम राम का किरदार निभा रहे होते तो राम जी अपने बारे में ना सोचते रहते? और अगर वो अपने बारे में सोचते, तो फिर हम उनको राम कैसे कहते?

QuoteImage

फैंस को लेकर आशुतोष ने कहा कि इसलिए मैं धन्यवाद देता हूं कि ऐसा लोग सोचते हैं और बहुत अच्छी बात लेकिन उनकी कृपा बनी रहे।

फिल्म रामायण का निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैं। यह दो भागों में रिलीज होगी।

यश फिल्म 'रामायण' में सिर्फ एक्टिंग ही नहीं कर रहे हैं, बल्कि वो को-प्रोड्यूसर भी हैं।

यश फिल्म ‘रामायण’ में सिर्फ एक्टिंग ही नहीं कर रहे हैं, बल्कि वो को-प्रोड्यूसर भी हैं।

फिल्म में साई पल्लवी सीता, लारा दत्ता कैकेई, सनी देओल हनुमान और शीबा चड्ढा मंथरा के रोल में हैं। KGF स्टार यश, रावण की भूमिका भी निभा रहे हैं।

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *