Actor Ravi Dubey reached Kashi with his wife | पत्नी संग काशी पहुंचे एक्टर रवि दुबे: गंगा किनारे सरगुन मेहता संग तस्वीरें शेयर की, बोले- सावन में काशी… ये शिव कृपा है – Varanasi News

Actionpunjab
2 Min Read


टीवी और फिल्म जगत के मशहूर एक्टर रवि दुबे इन दिनों सुर्खियों में हैं। वह जल्द ही रणबीर कपूर के साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। बहुचर्चित फिल्म ‘रामायण’ में रवि दुबे ‘लक्ष्मण’ का अहम किरदार निभा रहे हैं।

.

फिल्म की शूटिंग से कुछ समय का ब्रेक लेकर रवि दुबे ने सावन में पत्नी और एक्ट्रेस सरगुन मेहता के साथ शिव नगरी काशी की यात्रा की। इस धार्मिक यात्रा की झलक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है। इन तस्वीरों में से एक में रवि दुबे अपने कैमरे की भी झलक दिखाते हैं, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि यह यात्रा सिर्फ एक धार्मिक भ्रमण नहीं बल्कि किसी शूटिंग प्रोजेक्ट से भी जुड़ी हो सकती है।

3 तस्वीरें देखिए

पत्नी संग काशी पहुंचे रवि दुबे रवि दुबे सावन में भगवान शिव की नगरी काशी पहुंचे। इस ट्रिप की तस्वीरें एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। जिसमें वो अपनी पत्नी और एक्ट्रेस सरगुन मेहता संग नजर आ रहे हैं। इन फोटोज में दोनों गंगा नदीं के किनारे पोज देते दिखे। तस्वीरों में रवि और सरगुन ट्रेडिशनल लुक में दिखे। रवि ने व्हाइट कुर्ता-पायजामा पहना और सरगुन लाइट शेड के सूट में दिखी‌।

‘ये संयोग नहीं, शिव कृपा है’ इन तस्वीरों को फैंस के साथ शेयर करते हुए रवि ने कैप्शन में लिखा कि, ‘श्रावण में काशी … ये संयोग नहीं, शिव कृपा है..’ शेयर की गई फोटोज में से रवि ने एक फोटो में अपने कैमरे की भी झलक दिखाई। जिसे देख लग रहा है कि वो कोई शूट करने काशी पहुंचे हैं। एक्टर की पोस्ट पर काफी वायरल हो रही है। इसके अलावा उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में शूटिंग के दौरान की तस्वीर भी साझा की है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *