अलवर के MIA उद्योग नगर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रैक्टर के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाए तो 25 साल का युवक ट्रैक्टर से उछलकर उसी के टायर के नीचे आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। ट्रैक्टर का ड्राइवर RTO का भाई बताया गया है।
.
मृतक रामकुमार के भाई शमशेर सिंह ने बताया कि वे मालाखेड़ा के गांव महाराजपुरा से मीणापूरा (MIA) बहन के पत्थर लेकर गए थे। ट्रैक्टर ड्राइवर प्रधान आरटीओ रहे रामखिलाड़ी का भाई बताया है। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्ट नहीं की है।
शमशेर ने बताया कि मंगलवार दोपहर 1:30 बजे गांव से निकले थे। काम पूरा कर शाम करीब 5:45 बजे वापस आते समय ट्रैक्टर ड्राइवर तेजी से दौड़ा रहा था। वह बार-बार कह रहा था कि उसे किसी जन्मदिन के कार्यक्रम में पहुंचना है। इसलिए तेजी से निकल रहा है। ट्रैक्टर की रफ्तार तेज थी। उसे स्पीड कम करने को कई बार कहा गया। लेकिन किसी की नहीं सुनी।
जैसे ही ट्रैक्टर उद्योग नगर थाने से आगे निकला, एक बड़े ब्रेकर पर ट्रैक्टर उछला और बगल में बैठा रामकुमार ट्रैक्टर से गिरकर उसके अगले पहिए के नीचे आ गया। ट्रैक्टर में मृतक के साथ बड़ा भाई शमशेर सिंह (30), रामपाल (28), भतीजा गजेंद्र (18), भतीजा देशराज (14) और भांजा विनोद (16) भी सवार थे। बाकी सभी सुरक्षित हैं। बाद में ड्राइवर मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद मृतक के घर पर ट्रैक्टर ड्राइवर का भाई आरटीओ राम खिलाड़ी और उमरैण पंचायत समिति के प्रधान दौलतराम पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि दोनों ने मामले को दबाने का प्रयास किया और आपसी समझौते का दबाव बनाया।