Parliament LIVE Update; PM Modi Rahul Gandhi Akhilesh Yadav | BJP Congress | मानसून सत्र का 9वां दिन: बिहार वोटर वेरिफिकेशन मामले पर हंगामे के आसार; INDIA ब्लॉक की बैठक, रणनीति पर चर्चा होगी

Actionpunjab
8 Min Read


  • Hindi News
  • National
  • Parliament LIVE Update; PM Modi Rahul Gandhi Akhilesh Yadav | BJP Congress

नई दिल्ली11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
मानसून सत्र में विपक्ष बिहार चुनाव में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के विरोध में शुरुआत से ही हंगामा कर रहा है। फोटो- 24 जुलाई की है। - Dainik Bhaskar

मानसून सत्र में विपक्ष बिहार चुनाव में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के विरोध में शुरुआत से ही हंगामा कर रहा है। फोटो- 24 जुलाई की है।

संसद के मानसून सत्र का गुरुवार को 9वां दिन है। बिहार वोटर वेरिफिकेशन मामले में आज भी हंगामे के आसार है। INDIA ब्लॉक के नेता गुरुवार सुबह 10 बजे राज्यसभा में विपक्ष के नेता (LoP) ऑफिस में बैठक करेंगे। आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे।

इससे पहले संसद के दोनों सदनों में पिछले 3 दिन (28-30 जुलाई) पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हुई। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा- दुनिया के किसी नेता ने जंग नहीं रुकवाई। वहीं राहुल कहा कि अगर दम है तो पीएम सदन में यह बोल दें कि ट्रम्प झूठ बोल रहे हैं।

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में पहलगाम हमले के आतंकियों के मारे जाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा- 28 जुलाई को ऑपरेशन महादेव में पहलगाम हमले के आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। इन आतंकियों के नाम सुलेमान, अफगान और जिब्रान हैं।

बिहार SIR पर संसद में प्रदर्शन की 3 फोटोज…

25 जुलाई: विपक्ष के नेताओं ने स्पेशल इंन्टेंसिव रिवीजन (SIR) लिखा पोस्टर फाड़ा, फिर उसे डस्टबिन में डाला।

25 जुलाई: विपक्ष के नेताओं ने स्पेशल इंन्टेंसिव रिवीजन (SIR) लिखा पोस्टर फाड़ा, फिर उसे डस्टबिन में डाला।

23 जुलाई: बिहार में वोटर वेरिफिकेशन मुद्दे पर संसद के मकर द्वार पर प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने काला गमछा डालकर विरोध जताया।

23 जुलाई: बिहार में वोटर वेरिफिकेशन मुद्दे पर संसद के मकर द्वार पर प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने काला गमछा डालकर विरोध जताया।

बिहार SIR विवाद को ग्राफिक्स में समझिए..

संसद की कार्यवाही से जुडे़ अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाएं…

लाइव अपडेट्स

22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

30 जुलाई- नड्डा बोले- 2014 से पहले हर जगह बम ब्लास्ट होते थे, UPA सरकार पाकिस्तान को मिठाई खिलाती रही

संसद में मानसून सत्र के 8वें दिन ऑपरेशन सिंदूर लगातार तीसरे दिन चर्चा हुई। भाजपा सांसद जेपी नड्डा ने कहा कि 2014 से पहले हर जगह बम ब्लास्ट होते थे, लेकिन UPA सरकार पाकिस्तानियों को मिठाई खिलाती रही।

वहीं, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा- हम पाकिस्तान का सच दुनिया के सामने लाए। खून-पानी एक साथ नहीं चलेगा। वहीं, गृह मंत्री अमित शाह शाम 6:30 बजे ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा पर राज्यसभा में जवाब देंगे। पूरी खबर पढ़ें…

23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

29 जुलाई- मोदी बोले- दुनिया के किसी नेता ने जंग नहीं रुकवाई, राहुल बोले- दम है तो PM कहें कि ट्रम्प झूठे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 जुलाई को लोकसभा में एक घंटा 40 मिनट स्पीच दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 जुलाई को लोकसभा में एक घंटा 40 मिनट स्पीच दी।

मानसून सत्र के 7वें दिन लोकसभा और राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में एक घंटा 40 मिनट की स्पीच में ट्रम्प का नाम लिए बिना कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया में किसी भी देश ने भारत को अपनी सुरक्षा में कार्रवाई करने से रोका नहीं है।’

इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 36 मिनट स्पीच दी। उन्होंने कहा, ‘अगर दम है तो प्रधानमंत्री यहां सदन में यह बोल दें कि वह झूठ बोल रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में 16 घंटे से ज्यादा बहस चली।’ पूरी खबर पढ़ें…

23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

28 जुलाई- ऑपरेशन सिंदूर पर बहस, सीजफायर पर जयशंकर बोले- मोदी और ट्रम्प में कोई बात नहीं हुई

विदेश मंत्री ने कहा कि कूटनीतिक दबाव और भारी नुकसान के कारण पाकिस्तान ने 10 मई को लड़ाई रोकने का संकेत दिया।

विदेश मंत्री ने कहा कि कूटनीतिक दबाव और भारी नुकसान के कारण पाकिस्तान ने 10 मई को लड़ाई रोकने का संकेत दिया।

संसद के मानसून सत्र के छठे दिन लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे की बहस शुरू हुई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चर्चा की शुरुआत की। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्रम्प के सीजफायर दावे पर कहा- 22 अप्रैल से 17 जून तक ट्रम्प और प्रधानमंत्री मोदी के बीच बातचीत नहीं हुई। इस बात पर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया।

विदेश मंत्री के भाषण के बीच में अमित शाह दो बार बीच में उठे और कहा- भारत का विदेश मंत्री यहां बयान दे रहा है, पर विपक्ष को उन पर भरोसा नहीं है। किसी और देश पर भरोसा है। इसलिए विपक्ष में बैठे हैं। यही हाल रहा तो और 20 साल वहीं पर बैठेंगे। पूरी खबर पढ़ें…

24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

25 जुलाई- मानसून सत्र का पांचवां दिन: संसद गेट पर राहुल-प्रियंका ने SIR लिखे पोस्टर फाड़े

संसद के मानसून सत्र के पांचवें दिन विपक्ष ने बिहार वोटर वेरिफिकेशन मुद्दे पर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। विपक्षी सांसदों ने गांधी प्रतिमा से लेकर मकर द्वार (नए संसद भवन का एंट्री गेट) तक पैदल मार्च निकाला। मकर द्वार पहुंचने पर राहुल-प्रियंका सहित विपक्ष के सांसदों ने स्पेशल इंन्टेंसिव रिवीजन (SIR) लिखे पोस्टर फाड़े। पूरी खबर पढ़ें…

24 जुलाई- मानसून सत्र का चौथा दिन: लोकसभा कार्यवाही सिर्फ 12 मिनट चली

सुबह 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसद बिहार वोटर वेरिफिकेशन मामले पर हंगामा करने लगे। कांग्रेस सहित कई विपक्षी सांसद वेल में आकर पोस्टर लहराने लगे। स्पीकर ओम बिरला ने कहा- तख्तियां लेकर आने पर सदन नहीं चलेगा। उन्होंने कांग्रेस सांसदों से कहा- ये आपके संस्कार नहीं हैं। पूरी खबर पढ़ें…

25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

23 जुलाई- मानसून सत्र का तीसरा दिन: राहुल बोले- ट्रम्प सीजफायर कराने वाले कौन

राहुल गांधी ने बुधवार को संसद से बाहर निकलने के बाद मीडिया से बात की।

राहुल गांधी ने बुधवार को संसद से बाहर निकलने के बाद मीडिया से बात की।

संसद में मानसून सत्र में भाग लेने के बाद राहुल गांधी ने बुधवार को कहा, ‘ट्रम्प 25 बार दावा कर चुके हैं कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान में सीजफायर कराया। वह कौन हैं? यह उनका काम नहीं है। भारत के प्रधानमंत्री पूरी तरह से चुप हैं। उन्होंने एक बार भी ट्रम्प के दावों का जवाब नहीं दिया। प्रधानमंत्री क्या बोलेंगे। कैसे बताएंगे कि ट्रम्प ने पाकिस्तान के साथ समझौता करवाया है?’ पूरी खबर पढ़ें…

25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

22 जुलाई- मानसून सत्र का दूसरा दिन: बिहार वोटर लिस्ट मुद्दे पर विपक्ष का संसद में प्रदर्शन

विपक्षी सांसदों ने मकर द्वार पर बिहार विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के विरोध में नारेबाजी की।

विपक्षी सांसदों ने मकर द्वार पर बिहार विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के विरोध में नारेबाजी की।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव सहित कई नेताओं ने मकर द्वार पर संसद भवन की सीढ़ियों पर खड़े होकर बिहार SIR के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इसी तरह, राज्यसभा में विपक्षी सांसदों ने बिहार में वोटर्स लिस्ट की जांच पर चर्चा की मांग करते हुए नारे लगाए। पूरी खबर पढ़ें…

26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

21 जुलाई- मानसून सत्र का पहला दिन: पहलगाम-ऑपरेशन सिंदूर पर हंगामा

संसद के मानसून सत्र के पहले दिन राज्यसभा-लोकसभा में पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर पर हंगामा हुआ। विपक्ष ने इन मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर नारेबाजी की। दिनभर में लोकसभा 4 बार स्थगित हुई। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *