A cyclist was crushed to death by a pickup truck carrying pilgrims | श्रद्धालुओं की पिकअप ने साइकिल सवार को रौंदा, मौत: वाहन पलटने से कई श्रद्धालु घायल, दो की हालत गंभीर; अयोध्या जाते समय हुआ हादसा – Pratapgarh News

Actionpunjab
2 Min Read


मनु कुमार सिंह | प्रतापगढ़3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतापगढ़ के नवाबगंज थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बिहार से धार्मिक यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वाहन ने ग्राम ब्रह्मोली पूरबगंज के पास एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी।

टक्कर में रायबरेली के ऊंचाहार थाना क्षेत्र के अरखा निवासी सगीर की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में दो श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। कई अन्य को भी चोटें आईं।

ये सभी श्रद्धालु बिहार के भोजपुर जिले के विहिआ थाना क्षेत्र के गढ़ ग्राम बेल बलिया के निवासी हैं। वे नवयुवक संघ समिति के बैनर तले पिकअप वाहन (संख्या BR03 BR 8750) से धार्मिक यात्रा पर निकले थे।

श्रद्धालुओं ने गुप्ता धाम, तारा चंडी, मुण्डेश्वरी, तुतला भवानी, विन्ध्याचल, अष्टभुजी, कालीखोह, काशी विश्वनाथ, मईहर और चित्रकूट के दर्शन किए थे। वे अब अयोध्या धाम की ओर जा रहे थे।

हादसे में रामजी पुत्र राजेश और श्रीनाथ यादव पुत्र नंद जी को गंभीर चोटें आईं। उन्हें जिला अस्पताल रायबरेली रेफर किया गया है। अन्य घायल श्रद्धालुओं का इलाज सीएचसी कालाकांकर में चल रहा है।

हादसे के बाद श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। वाहन में गोविंद, सुनील यादव, मुन्ना यादव, मनोज प्रसाद, रूपेश कुमार, रवि वर्मा, पंकज, राहुल, शिवजी ठाकुर, धर्मेंद्र यादव, कृष्ण गोंड, उपेंद्र यादव, उपेंद्र गोंड, त्रिलोकी गोंड, इशांत कुमार, राजकुमार और प्रदीप यादव सवार थे।

सूचना मिलने पर नवाबगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया और मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। मामले की जांच जारी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *