.
जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर ने 31 जुलाई को बलरामपुर विकासखंड के कई विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने सड़क निर्माण, शासकीय रोपड़ी, मत्स्य पालन और कौशल प्रशिक्षण केंद्रों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
सीईओ तोमर ने सरनाडीह से टांगरमहरी नवोदय विद्यालय तक बन रहे पहुंच मार्ग की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य पूरी तरह मानकों के अनुसार हो। सामग्री और गुणवत्ता की समय-समय पर जांच जरूरी है। उन्होंने कहा कि आधारभूत सुविधाओं में गुणवत्ता से समझौता नहीं होना चाहिए। नवोदय विद्यालय तक पहुंच मार्ग का निर्माण प्राथमिकता में है ताकि आवागमन बेहतर हो सके। इसके बाद उन्होंने ग्राम पंचायत ओबरी और डूमरखी की शासकीय रोपड़ी का निरीक्षण किया। उन्होंने पौधों की प्रजातियों, संख्या, देखरेख और रोपण की तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने पौधों की वृद्धि दर, उर्वरक, सिंचाई और कीट नियंत्रण पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि पौधों की नियमित देखभाल हो और नर्सरी में सफाई बनी रहे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जाबर में मत्स्य पालन केंद्र का भी अवलोकन किया। इसके बाद लाइवलीहुड कॉलेज भेलवाडीह का जायजा लिया।