93 dilapidated rooms of 36 schools will be demolished | 36 स्कूलों के 93 जर्जर कमरों को करेंगे जमींदोज – Karauli News

Actionpunjab
3 Min Read


कैलादेवी/करौली| अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक सर्वेश गुप्ता व एईएन समग्र शिक्षा जिले के आठ ब्लाकों के 36 स्कूलों के 93 कक्षा कक्ष, रसोईघर, शौचालय, मूत्रालय व बरामदों को जमींदोज करने के आदेश जारी किए हैं। इससे बरसात के मौसम में विद्यालय में होने वाली

.

करौली ब्लॉक के 6 स्कूलों में राउप्रावि नंबर 2 का एक कक्षा कक्ष, बालिका राउमावि वजीरपुर गेट जमीन तल निर्माण एवं प्रथम मंजिल, राप्रावि कमरपुर के दो कक्षा कक्ष व एक बरामदा, राउप्रावि नंबर 3 की एक पाटौरपोश चार गृह दो पल्ला प्रथम मंजिल, राप्रावि चैनपुरकापुरा में पांच कक्षा कक्ष एवं शौचालय, राप्रावि दूदूपुरा के एक कमरा व रसोईघर को जमींदोज किया जाएगा। सपोटरा ब्लॉक के आठ स्कूलों में राउप्रावि खोह के दो कक्षा, राउमावि जाखौदा का एक कक्षा कक्ष, बालिका राउमावि नारौली डांग के दो कक्षा मय बरामदा एवं शौचालय, बालिका राउमावि डाबिर के दो कक्षा कक्ष, राउमावि हाड़ौती के चार कक्षा कक्ष व एक स्टोर का कमरा, राउमावि गोठरा के 6 कक्षा कक्ष व टांका, राउप्रावि सुरतपुरा के चार कक्षा कक्ष एवं एक शौचालय, बालिका राउमावि डाबरा के दो कक्षा कक्ष जमींदोज किए जाएंगे। मासलपुर ब्लाक के दो स्कूलों में राउमावि सकरघटा के दो कक्ष, राउप्रावि खेड़ा के दो कक्षा कक्ष, हिंडौन ब्लॉक के 7 स्कूल में राउप्रावि सिकरौदा जट्ट के 6 कक्ष, राउमावि भुकरावली के दो कक्षा कक्ष, राउमावि रेवई के एक कक्षा कक्ष, बालिका राउमावि मोहननगर के तीन कक्षा कक्ष, दो शौचालय एवं एक पाटौरपोश, राउप्रावि संस्कृत मोडान का पुरा, शौचालय एवं मूत्रालय, राउप्रावि वेरखेड़ा के एक कक्षा कक्ष एवं पाटौरपोश, महात्मा गांधी रावि सूरौठ के तीन कक्षा कक्ष जमीदोंज होंगे। टोडाभीम ब्लॉक के राउमावि नांगल पहाड़ी के पांच कक्षा कक्ष, राउमावि मांचडी के रसोईघर, महात्मा गांधी रावि खिरखिड़ी के दो कक्षा कक्ष, राउप्रावि गोपालपुरा के सात कक्षा कक्ष एवं शौचालय, राउप्रावि विशनपुरा (चारण) के पांच कक्षा कक्ष, राउप्रावि वड़ापुरा खेडी के तीन कक्षा कक्ष को जमींदोज किया जाएगा।

श्री महावीर जी ब्लॉक के तीन स्कूल में महात्मा गांधी रावि के तीन शौचालय, राउमावि पीपलखेड़ा के दो कक्षा कक्ष, बालिका राउमावि कांचरौली के तीन कक्षा कक्ष, नादौती ब्लॉक के राप्रावि गुडली के आठ कक्षा कक्ष एवं जीना, महात्मा गांधी रावि के कैमला के तीन कक्षा कक्ष, महात्मा गांधी रावि सोप के तीन कक्षा कक्ष एवं रसोई घर शामिल हैं। मण्डरायल ब्लॉक के राउमावि के 9 कक्षा कक्ष के आगे बने बरामदे को जमींदोज किया जाएगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *