Faridkot 2 Thousand Soldiers Deploy CM Mann Security 15 August News Update | फरीदकोट में CM सुरक्षा में तैनात होंगे 2 हजार जवान: स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराएंगे, ड्रोन उड़ाने पर रोक; आतंकी पन्नू ने दी धमकी – Faridkot News

Actionpunjab
2 Min Read


एसएसपी डॉ प्रज्ञा जैन ने आज कार्यक्रम स्थल के आस-पास सुरक्षा बढ़ाई।

पंजाब में फरीदकोट के नेहरू स्टेडियम में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सीएम भगवंत मान तिरंगा फहराएंगे। सीएम के कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी करके धमकी द

.

शुक्रवार को एसएसपी डॉ प्रज्ञा जैन ने जिले भर के सभी आला पुलिस अधिकारियों को साथ लेकर कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और जरूरी दिशा निर्देश जारी किया। इस मौके पर एसएसपी डॉ प्रज्ञा जैन ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए फरीदकोट जिले में ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी लगा दी है।

एसएसपी डॉ प्रज्ञा जैन ने जानकारी दी।

एसएसपी डॉ प्रज्ञा जैन ने जानकारी दी।

देश विरोधी ताकतों की धमकी से पुलिस नहीं डरती- एसएसपी इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम स्थल समेत आसपास के क्षेत्र में करीब 2000 पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा, जिनकी अगुआई 50 गजटेड अधिकारियों द्वारा की जाएगी। आतंकी संगठन द्वारा दी जा रही धमकी पर एसएसपी ने स्पष्ट किया कि देश विरोधी ताकतों की धमकी से पुलिस नहीं डरती और पूरी चौकसी के साथ स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा।

उन्होंने कार्यक्रम में आने वाले लोगों को आह्वान किया कि वह ऐसी किसी भी वस्तु को अपने साथ ना लेकर आए जिससे सुरक्षा व्यवस्था में बाधा खड़ी होती हो।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *