Former councillor said-sewer line was not laid, another said-we have double sewerage | पूर्व पार्षद बोले-सीवरेज लाइन नहीं डली, दूसरा बोला-हमारे यहां डबल – Pali (Marwar) News

Actionpunjab
3 Min Read



.

शहर में सीवरेज लाइन बिछाने के दौरान रही कमियां अब धीरे-धीरे सामने आ रही हैं। चैंबर उफान मार रहे हैं। कई बार शिकायतों के दौर के बाद गुरुवार को 5 सदस्यीय टीम ने शहर में सीवरेज की समस्याओं को लेकर जांच की। जिन पार्षदों ने सीवरेज को लेकर शिकायतें दर्ज करवाईं उनको बुलाया गया। केके नाटाणी अतिरिक्त मुख्य अभियंता आरयूआईडीपी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता केके नाटाणाी, रुडसिको के एसई जगनाथ बैरवा, नगर निगम के एसई केपी व्यास, आरयूआईडीपी के एक्सईएन दीपक शर्मा व पीएससीबीसी के कांट्रेक्ट मैनेजमेंट स्पेशलिस्ट योगेश शर्मा की टीम ने समस्या सुनी। आदर्श नगर में पूर्व पार्षद किशोर सोमनानी ने नाटाणी से कहा कि आदर्श नगर में सीवरेज की लाइन नहीं बिछाई। जो मेनलाइन चल रही है वह 365 दिन उफान मारकर छलक रही है। इतने में पूर्व पार्षद मोहित सोलंकी बोले-मेरे क्षेत्र में दो बार बिछा दी, लेकिन वो भी छलक रही है। कोई सुनने वाला नहीं है। पूर्व पार्षद दिलीप चौधरी ने कहा कि सीवरेज का पानी कुएं मंे जा रहा है, जो पानी की पाइपलाइन में जा रहा है। पूरे शहर में एक भी कॉलोनी ऐसी नहीं होगी वहां सीवरेज नहीं छलक रहा है। इतना सुनते ही केके नाटाणी ने निगम व एलएंडटी के अधिकारियों को फटकार लगाई। कहा-मुझे रिजल्ट चाहिए। इसके बाद एसई केपी व्यास से कहा कि आप क्या कर रहे हैं तो व्यास ने कहा कि इनका पैमेंट रोक दिया है और पैनल्टी लगाई है। इस पर उन्होंने कहा सिस्टम को सुधारां। ये हालात नहीं चलेंगे।

सीवरेज की समस्याओं को लेकर टीम ने पूर्व पार्षदों को बुलाकर पूछा। टोल फ्री नंबर बंद, समाधान कैसे हो? : सीवरेज की शिकायतों के निस्तारण को लेकर अधिकारी काफी खफा दिखे। उन्होंने टोल फ्री नंबर के 3 महीने की डिटेल मंगवाई। उन्होंने कहा कि सुबह 8 से लेकर शाम 8 बजे तक जितनी भी शिकायते आती हैं उनकी डिटेल जरूरी है। 72 घंटे में समाधान होना चाहिए। एक भी मिस कॉल दिखा तो नौकरी चली जाएगी। तालिब अली ने कहा- सर एक बार मौके पर देखिए हालात क्या हैं? अधिकारियों ने कहा में पूरा फीडबैक लेकर आया हूं, मौके पर भी गया हूं। जेईएन-एईएन व अधिकारियों को खरी-खरी सुनाई। कहा कि सूरजपोल पर लाइन बंद है तो जांच टीम ने कहा लाइन को बदल दो। नया गांव मंे सीवरेज के फोटो देकर कहा मानवता है या नहीं। पूर्व पार्षद तालिब अली ने कहा ये पूरे साल ऐसे ही रहते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *