Body of a woman missing for three days found in Balrampur | बलरामपुर में तीन दिन से लापता महिला का मिला शव: गन्ने के खेत में हाथ-पैर बंधी मिली, गांव के व्यक्ति पर हत्या का आरोप – Lalpur Laibuddi(Tulsipur) News

Actionpunjab
2 Min Read


वीर बहादुर यादव | लालपुर लैबुड्डी(तुलसीपुर), बलरामपुर5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
महिला का शव। - Dainik Bhaskar

महिला का शव।

हरैया सतघरवा क्षेत्र के बनकटी गांव में तीन दिन से लापता महिला का शव गन्ने के खेत में मिला है। मृतका की पहचान कमला देवी के रूप में हुई है। शव के हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे।

कमला देवी बुधवार को महमूद नगर साप्ताहिक बाजार जाने के लिए घर से निकली थीं। वह घर वापस नहीं लौटीं। देर रात तक इंतजार करने के बाद परिजन उनकी तलाश में निकले। जब वे महिला को नहीं ढूंढ पाए तो पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

आज कुछ ग्रामीण शौच के लिए बाहर निकले तो उन्हें तेज बदबू आ रही थी। जब वे पास जाकर देखने गए तो महिला का शव दिखाई दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

परिजनों ने कमला देवी की हत्या का आरोप गांव के ही एक व्यक्ति पर लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कमला देवी अपने पति जयपत्तर के साथ रहती थीं। एडिशनल एसपी ने बताया की 3 दिन से लापता महिला का शव गन्ने के खेत में मिला है फॉरेस्ट टीम व सभी प्रकार से गहनता से पड़ताल किया जा रहा है जल्दी ही मामला का अनवणन किया जाएगा

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *