Panipat Farmer Meeting Jagjit Singh Dallewal Verbal Attack Government News Update | पानीपत में किसानों की महापंचायत, जगजीत सिंह डल्लेवाल पहुंचे: बोले- यह फसल और नस्ल की लड़ाई, 25 अगस्त को दिल्ली में करेंगे प्रदर्शन – Matlouda News

Actionpunjab
3 Min Read



इसराना की नई अनाज मंडी में किसान महापंचायत हुई, जिसमें जगजीत सिंह डल्लेवाल पहुंचे।

पानीपत में रविवार को किसानों की महापंचायत हुई। भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धपुर अराजनीतिक के आह्वान पर इसराना की नई अनाज मंडी में किसान महापंचायत हुई। महापंचायत में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धपुर के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगजीत

.

कार्यक्रम का आयोजन यूनियन के हरियाणा अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह कुहाड़ द्वारा किया गया। महापंचायत का संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज जागलान ने किया जबकि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शमशेर पूनिया ने की।राष्ट्रीय अध्यक्ष जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार को संबोधित करते हुए कहा कि यह लड़ाई फसल और नस्ल की है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि यह किसी राजनीतिक पार्टी की लड़ाई नहीं है। देश का किसान अपने हकों के लिए एकजुट होकर लड़ रहा है। डल्लेवाल ने कहा कि यह पूरे देश के किसानों को कर्ज मुक्त बनाने की लड़ाई है। उन्होंने बताया कि किसान यूनियन सिद्धपुर एक अराजनीतिक संगठन है। उन्होंने चेतावनी दी कि कुछ किसान संगठनों ने राजनीतिक जामा पहन लिया है, इसलिए उनसे सावधान रहने की जरूरत है।

एमएसपी मिलने से किसान अपने आप कर्ज मुक्त हो जाएगा- डल्लेवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एमएसपी की लड़ाई पर जोर देते हुए कहा कि स्वामीनाथन की रिपोर्ट के आधार पर एमएसपी मिलने से देश का किसान अपने आप कर्ज मुक्त हो जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार चाहती है कि देश के किसानों की जमीन कॉर्पोरेट घरानों के पास चली जाए और किसानों को बंधवा मजदूर बनाया जाए।

डल्लेवाल ने कहा कि आज देश के मजदूर की बेटी बिना भेदभाव के किसान के खेत में काम कर सकती है। लेकिन कॉर्पोरेट घरानों के पास खेती जाने से हमारी बेटियों की इज्जत भी सुरक्षित नहीं रहेगी।उन्होंने घोषणा की कि 25 अगस्त को दिल्ली में किसान बड़ी संख्या में इकट्ठा होंगे। उन्होंने सभी से ज्यादा से ज्यादा संख्या में दिल्ली पहुंचने का आह्वान किया।

इस अवसर पर जिला प्रधान शमशेर पूनिया, बिटु मलिक, युवराज सिंह जागलान, राजस्थान से इंद्रजीत सिंह, देवेंद्र जागलान, सुरेंद्र सिंह रमन, महिला किसान सुमन जागलान सहित अनेक किसान मौजूद थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *