The news of Himanshi Narwal going to Bigg Boss-19 is false, close source deny | हिमांशी नरवाल के बिग बॉस-19 में जाने की खबरें झूठ: दावा था-पहलगाम आतंकी हमले के शहीद की पत्नी शो में आएंगी, शो के करीबी सूत्र ने किया खंडन

Actionpunjab
6 Min Read


14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 की शुरुआत 26 अगस्त से होने जा रही है। शो की अनाउंसमेंट के बाद से ही शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स के नामों पर चर्चा शुरू हो चुकी है। इसी बीच खबर है कि पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए नौसेना अधिकारी विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल को शो के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि फैक्ट चैक करने पर सामने आया है कि ये खबरें पूरी तरह बेबुनियाद हैं।

बिग बॉस 19 से जुड़े एक करीबी सूत्र ने दैनिक भास्कर से बातचीत में इन खबरों का खंडन किया है। उनका कहना है कि लोग पब्लिसिटी के लिए इस तरह के दावे कर रहे हैं।

क्या था हिमांशी नरवाल से जुड़ा दावा

टेली चक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, बिग बॉस 19 के मेकर्स ने हिमांशी नरवाल को शो में लाने पर चर्चा की है। मेकर्स चाहते हैं कि शो में कोई ऐसा कंटेस्टेंट आए, जिससे दर्शक आसानी से कनेक्ट कर सकें। रिपोर्ट में शो के करीबी सूत्र के हवाले से लिखा गया था कि मेकर्स उन कंटेस्टेंट्स पर विचार कर रहे हैं जिनकी कहानियां लोगों को प्रभावित कर सकें।

कौन हैं हिमांशी नरवाल

22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें की लोग मारे गए थे। हमले में जान गंवाने वालों में नौसेना के अधिकार विनय नरवाल भी शामिल थे, जो पत्नी के साथ हनीमून पर गए थे। हमले के बाद की एक झकझोर देने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें हिमांशी नरवाल पति विनय की लाश के पास बैठी फूट-फूटकर रोती नजर आई थीं।

26 अगस्त को होगा बिग बॉस 19 का ग्रैंड प्रीमियर

बिग बॉस 19 का प्रोमो जारी हो चुका है। शो का ग्रैंड प्रीमियर 26 अगस्त को कलर्स चैनल और जियो हॉटस्टार पर होगा। ये पहली बार है जब शो टीवी के समय से पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगा। इस साल शो की थीम पॉलिटिकल रखी गई है। यानी घर के तमाम फैसले, शो के कंटेस्टेंट्स के वोट के आधार पर होंगे। साथ ही शो में अलग-अलग पार्टी बनाई जाएंगी।

ये कंटेस्टेंट्स ले सकते हैं शो में एंट्री

खबरी पेज की मानें तो पॉपुलर यूट्यूबर पूरव झा इस शो के लिए लॉक हो चुके हैं। बिग बॉस 19 से पहले पूरव झा, अमेजन प्राइम के शो द ट्रेटर में नजर आ चुके हैं। शो में उनकी परफॉर्मेंस काफी पसंद की गई थी। इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर भी आए दिन सुर्खियों में रहते हैं। पूरव के इंस्टाग्राम में 7 मिलियन फॉलोवर्स हैं, जबकि यूट्यूब पर उनके 49 लाख सब्सक्राइबर्स हैं। पूरब अक्सर बड़े स्टार्स की नकल कर वायरल होते रहते हैं। शो द ट्रेटर में वो 10वें (फाइनल) एपिसोड तक बने रहे थे।

एलनाज नौरोजी ने ठुकराया 6 करोड़ का ऑफर

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, पॉपुलर एक्ट्रेस एलनाज नौरोजी को भी बिग बॉस 19 का ऑफर दिया गया था, हालांकि फिल्मों और सीरीज में व्यस्त होने और अन्य वर्क कमिटमेंट्स के चलते उन्होंने शो का ऑफर ठुकरा दिया है। शो में आने के लिए उन्हें 6 करोड़ रुपए ऑफर हुए थे। अगर एक्ट्रेस शो साइन करतीं तो वो इस सीजन की सबसे ज्यादा फीस लेने वाले कंटेस्टेंट में शुमार हो सकती थीं।

तारक मेहता शो एक्टर से भी जारी है मेकर्स की बातचीत

बिग बॉस खबरी पेज के अनुसार, शैलेश लोढ़ा को बिग बॉस की टीम की तरफ से अप्रोच किया गया है। इसे हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट द्वारा कन्फर्म किया गया है, हालांकि उनकी तरफ से मेकर्स को अब तक कोई जवाब नहीं मिला है।

शैलेश ने कुछ समय पहले ही तारक मेहता शो छोड़ दिया है।

शैलेश ने कुछ समय पहले ही तारक मेहता शो छोड़ दिया है।

पॉपुलर इन्फ्लूएंसर फैसल शेख उर्फ मिस्टर फैसू से भी मेकर्स की बातचीत जारी है। उनका शो में आना लगभग तय माना जा रहा है। इससे पहले वो कलर्स चैनल के ही रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में हिस्सा ले चुके हैं। इसके अलावा वो बिग बॉस में आए अपने दोस्त का सपोर्ट करने भी शो में पहुंच चुके हैं।

फैसल शेख को टिकटॉक से पॉपुलैरिटी मिली थी।

फैसल शेख को टिकटॉक से पॉपुलैरिटी मिली थी।

पॉपुलर इन्फ्लूएंसर अपूर्वा मुखीजा भी शो में एंट्री ले सकती हैं। रेबल किड नाम से पॉपुलर अपूर्वा कुछ समय पहले ही इंडियाज गॉट लेटेंट के चलते विवादों से घिर गई थीं। टीवी एक्ट्रेस हुनर हाली को भी मेकर्स द्वारा अप्रोच किया गया है। हालांकि चैनल द्वारा अब तक किसी भी कंटेस्टेंट का नाम रिवील नहीं किया गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *