Pyramid Heights Sector 85 Temple Vandalism Attempt, Residents Protest | गुरुग्राम की सोसाइटी में शिवलिंग खंडित का प्रयास: बिल्डर के बाउंसर्स ने किया हमला, पिरामिड हाइट्स के रेजिडेंट्स का विरोध-प्रदर्शन – gurugram News

Actionpunjab
2 Min Read



तड़के सुबह बाउंसरों द्वारा शिवलिंग को नुकसान पहुंचाए जाने की तस्वीरें।

गुरुग्राम के सेक्टर 85 स्थित पिरामिड हाइट्स सोसाइटी में मार्केट कॉम्लैक्स के बाहर स्थापित शिवलिंग को कथित तौर पर खंडित करने का प्रयास किया गया। मौके पर पहुंचे रेजिडेंट्स ने शिवलिंग को वहां से हटाने का प्रयास कर रहे लोगों को वहां से खदेड़ा। रेजिडेंट्स

.

यह कदम बिल्डर को रास नहीं आया, और इसके जवाब में उसने कथित तौर पर बाउंसर्स और गुंडों को भेजकर मंदिर को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की।

सुबह 4 बजे अचानक काटी बिजली

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब 4 बजे सोसाइटी की बिजली अचानक काट दी गई। इसके बाद कुछ बाउंसर्स और असामाजिक तत्व मंदिर में घुस आए और शिवलिंग पर लात मारकर उसे खंडित करने का प्रयास किया। रेजिडेंट्स ने तुरंत इसका विरोध किया और एकजुट होकर इन लोगों को खदेड़ दिया।

निवासियों ने कहा- हमने अपनी आस्था के लिए मंदिर बनाया

निवासियों का कहना है कि पिछले कुछ समय से 15-20 बाउंसर्स नियमित रूप से सोसाइटी में आकर लोगों को डराते-धमकाते हैं, जिससे यहां का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया, और रेजिडेंट्स ने बिल्डर और बीडी फेसिलिटी कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

धरने पर बैठे निवासियों का कहना है कि यह न केवल उनकी धार्मिक भावनाओं पर हमला है, बल्कि उनकी सुरक्षा को भी खतरा है। एक रेजिडेंट ने बताया, “हमने अपनी आस्था के लिए मंदिर बनाया, लेकिन बिल्डर हमें डराने-धमकाने की कोशिश कर रहा है। हम चाहते हैं कि पुलिस इस मामले में सख्त कार्रवाई करे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *