Hearing today in the sexual harassment case against Brij Bhushan | बृजभूषण पर लगे यौन शोषण मामले में आज सुनवाई: पूर्व सांसद और पूर्व WFI सचिव होंगे पेश, महिला पहलवान के पति के बयान पर होगी जिरह – Gonda News

Actionpunjab
2 Min Read


गोंडा3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
बृजभूषण पर लगे यौन शोषण मामले में आज सुनवाई होगी। - Dainik Bhaskar

बृजभूषण पर लगे यौन शोषण मामले में आज सुनवाई होगी।

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में आज दोपहर 2:00 बजे महिला पहलवानों के यौन शोषण मामले की सुनवाई होगी। इस दौरान पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व सचिव विनोद तोमर कोर्ट में पेश होंगे। सुनवाई में एक महिला पहलवान के पति द्वारा दर्ज कराए गए बयान पर सुनवाई करके जिरह की जाएगी।

बृजभूषण के अधिवक्ता ने 25 मार्च को इस बयान पर आपत्ति दाखिल करके जिरह करने की मांग की थी। मुख्य पीड़िता जो एक प्रसिद्ध पहलवान हैं ने अभी तक अपना बयान दर्ज नहीं कराया है। पिछली सुनवाई 28 जुलाई को हुई थी। उस दिन बृजभूषण और तोमर कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए थे। वर्तमान में इस मामले की सुनवाई अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वैभव चौरसिया कर रहे हैं।

बयान का क्रॉस एग्जामिनेशन होगा पहले यह मामला अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रियंका राजपूत के पास था, जिन्हें अब इस मामले से हटा दिया गया है। आज की सुनवाई में मुख्य पीड़िता के पति के बयान पर क्रॉस-एग्जामिनेशन होगा। बृजभूषण और मुख्य पीड़िता के वकील इस बयान पर जिरह करेंगे। यह मामला महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोपों से संबंधित है।

पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने दैनिक भास्कर से बताया कि कोर्ट पर हमें पूरा भरोसा है। कोर्ट से हमें न्याय मिलेगा जो मामला कोर्ट में चल रहा है उसमें कोई दम नहीं है, गलत तरीके से आरोप लगाया गया था। जैसे नाबालिग पहलवान वाला कैसे खत्म हुआ है उसी तरीके से अभी खेत खत्म होगा। मुझे हनुमान जी पर और अपने आप पर भरोसा है कि मुझे न्याय कोर्ट से मिलेगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *