पुलिस चौकी ढंडारी खाली करने के बाद बाहर रखा सामान।
पंजाब के लुधियाना में आज थाना फोकल प्वाइंट के अधीन आती 30 वर्ष पुरानी ढंडारी कलां पुलिस चौकी खाली करने के आदेश कोर्ट ने दे दिए है। कोर्ट के आदेशों के बाद अब पुलिस कर्मचारी पुलिस चौकी खाली करने में जुट गए है।
.
पुलिस कर्मियों ने अभी तक 3 कमरे खाली कर दिए है। अभी पुलिस मुलाजिमों को कोई स्थायी जगह प्रशासन ने मुहैया नहीं करवाई है।
3 कमरे खाली करके सौंप दी चाबी
एक पुलिस कर्मी ने बताया कि करीब 2015 का केस इस जगह का चल रहा है। करीब 600 गज जगह का कोर्ट में दिनेश कुमार के साथ केस चल रहा था। कोर्ट ने अब आदेश दिए है कि पुलिस चौकी खाली की जाए। दिनेश कुमार को अभी 3 कमरे खाली करके ताला लगाकर चाबी सौंप दी है। बाकी कुछ सामान फोकल प्वाइंट में रखवा दिया है। 18 अगस्त तक हर हाल में चौकी खाली कर दी जाएगी। अभी टेबल, कुर्सियां आदि बाहर निकाल दी है।
चौकी खाली होने के बाद कोर्ट के प्यादे के समक्ष चाबियां सौंप दी जाएगी। आज कुछ गांव के लोग भी पुलिस चौकी के बाहर आए थे। जिन्होंने चौकी हटाए जाने का काफी विरोध भी किया। इस इलाके में अपराध की वारदातें काफी होती है। जिस कारण पुलिस चौकी को सुनिश्चित जगह देनी प्रशासन के लिए जरूरी बन गई है।