6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

अमेरिकी राज्य पेनसिल्वेनिया पिट्सबर्ग में यूएस स्टील प्लांट में सोमवार को जोरदार धमाका हुआ। इसमें 2 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 10 लोग अस्पताल में भर्ती कराए गए।
धमाके के बाद कई छोटे-छोटे विस्फोट भी हुए और काले धुएं का गुबार आसमान में फैल गया। हादसा सुबह करीब 10:51 बजे हुआ। धमाके के बाद एक घायल कर्मचारी को मलबे से घंटों बाद बाहर निकाला गया।
पास के इलाकों में झटका महसूस किया गया, जिससे स्थानीय प्रशासन ने लोगों को घटना स्थल से दूर रहने की अपील की।
यूएस स्टील के चीफ मैन्युफैक्चरिंग ऑफिसर स्कॉट बुकिसो ने कहा कि फिलहाल धमाके के कारण और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि कर्मचारियों ने तेजी से गैस सप्लाई बंद की और फंसे हुए साथियों को बाहर निकाला। कंपनी अब जापान की निप्पॉन स्टील कॉर्प की सहायक इकाई है और स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर जांच कर रही है।
इस प्लांट में 2009 में धमाके में एक मजदूर की मौत हुई थी। 2010 में हुए धमाके में 20 लोग घायल हुए थे। 2014 में एक कर्मचारी की मौत ट्रेंच में गिरने से हुई थी। सुरक्षा नियमों के उल्लंघन पर पहले भी कंपनी पर जुर्माना लग चुका है।