The Tourist Footfall In Udaipur In July 2025| Tourist Destination In Udaipur Rajasthan | जून से ज्यादा टूरिस्ट जुलाई में आए लेकसिटी: उदयपुर में 1.49 लाख टूरिस्ट आए, इसमें विदेशी की संख्या पांच हजार पार हुई – Udaipur News

Actionpunjab
2 Min Read


उदयपुर में जून महीने के मुकाबले जुलाई महीने में टूरिस्ट ज्यादा घूमने आए। इसमें कुल टूरिस्ट के साथ ही विदेशी टूरिस्ट का आंकड़ा भी यहां बढ़ा है।

.

पर्यटन विभाग की और से जारी डेटा के अनुसार जुलाई 2025 में उदयपुर में 1,44,500 देसी और 5053 विदेशी पर्यटक मिलाकर कुल 1,49,553 टूरिस्ट यहां घूमने आए है। जबकि बीते जून महीने में उदयपुर में 1,42,790 पर्यटक घूमने पहुंचे। इनमें 1,40,600 देसी और 2190 विदेशी शामिल थे।

उदयपुर का गणगौर घाट, यहां शाम के समय ज्यादा टूरिस्ट रहते है

उदयपुर का गणगौर घाट, यहां शाम के समय ज्यादा टूरिस्ट रहते है

वैसू अब अगस्त महीने में जन्माष्टमी होने से यहां गुजराती पर्यटकों और विदेशी मेहमानों की संख्या ज्यादा रहेगी। बता दें कि जन्माष्टमी पर राजसमंद के श्रीनाथजी, कांकरोली के द्वारिकाधीश मंदिर में सबसे ज्यादा गुजराती आते है और ये सब उदयपुर भी आते है। यहां पर भी जगदीश मंदिर में विदेशी टूरिस्ट भी जन्माष्टमी देखने आते है।

​पर्यटन विभाग की डिप्टी डायरेक्टर शिखा सक्सेना ने बताया कि अगस्त महीने में भी टूरिस्ट का आंकड़ा अच्छा रहने की उम्मीद है।

वर्ष 2025 में उदयपुर में आए पर्यटक

माह देसी पर्यटक विदेशी पर्यटक
जनवरी 195000 21150
फरवरी 147200 24566
मार्च 149900 22065
अप्रेल 95000 9181
मई 105500 2662
जून 140600 2190
जुलाई 144500 5053
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *