नोएडा प्राधिकरण में बैठक करते प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम।
प्राधिकरण ने बकाया वसूलने के लिए बिल्डरों को नोटिस जारी किए है। ये नोटिस उन बिल्डरों को जारी किए गए जिन्होंने अमिताभ कांत की सिफारिश के तहत कुल बकाए का 25 प्रतिशत जमा किया। ये नोटिस बचे हुई 75 प्रतिशत पैसा जमा करने के लिए दिया गया है।
.
इसमें 25-25 प्रतिशत की तीन किस्त है। जिसे प्रत्येक छह महीने में जमा करना होगा। प्राधिकरण के एसीईओ वंदना त्रिपाठी ने बताया कि जैसे जैसे पैसा आता जाएगा रजिस्ट्री होती जाएंगी। फिलहाल दूसरी किस्त नहीं आने से करीब 21 हजार फ्लैट बायर्स की रजिस्ट्री हो सकी है।
57 में से 35 को जारी किया नोटिस
उन्होंने बताया कि नोटिस जारी होने के बाद बिल्डरों ने आंशिक पैसा जमा करना शुरू कर दिया है। प्रत्येक छह महीने में इसका एक रिव्यू भी किया जाएगा। प्राधिकरण ने बताया कि नोएडा में 57 बिल्डर प्रोजेक्ट है। जिनको अमिताभ कांत की सिफारिश में शामिल किया गया था। इसमें से 35 बिल्डरों ने कुल बकाया का 25 प्रतिशत राशि जमा कर दी है। इन्ही 35 बिल्डरों की 75 प्रतिशत बाकी राशि जमा करने के लिए तीन किस्त बनाई गई है। 12 ऐसे बिल्डर है जिन्होंने 25 प्रतिशत में भी आंशिक पैसा जमा किया है। 4 ऐसे जिन्होंने पैसा जमा नहीं किया।
25 प्रतिशत पैसा जमा करने पर होगी रजिस्ट्री
छह बिल्डरों ने सहमति तक नहीं दी। वहीं 35 बिल्डर जिन्होंने 25 प्रतिशत पैसा जमा किया। इसमें से 13 बिल्डरों को एनजीटी के जीरो पीरियड का लाभ भी दिया गया और पैसा जमा करने के लिए कहा गया। उम्मीद है जल्द ही बिल्डर नए जारी किए गए नोटिस के तहत 25 प्रतिशत पैसा जमा करने सामने आएंगे। जिससे रुकी हुई रजिस्ट्री की प्रक्रिया तेजी से होगी।