यमुनानगर में घुटने पर घिसटते हुए रिकवरी करवाते बदमाश।
यमुनानगर में तेजली गांव के पास शराब ठेके पर पिस्टल तानकर 90 हजार रुपए लूटने वाले दो कुख्यात लुटेरों को अस्पताल से छुट्टी मिलते ही सीआईए-1 टीम ने रिमांड पर ले लिया। वारदात के बाद कैत मंडी के पास पुलिस से भिड़ंत में दोनों गहरे गड्ढों में गिरकर घायल हो
.
29 जुलाई की रात करीब साढ़े 10 बजे, बाइक सवार तीन बदमाशों ने ठेके के करिंदे की कनपटी पर पिस्टल रख 90 हजार रुपए लूटे और एक हवाई फायर किया था। तेजली मोड़ नाके पर पुलिस को पिस्टल दिखाकर नाका तोड़ा और यूपी की ओर भागने लगे।
दांतों से काटी थी कॉन्स्टेबल की उंगली
कैत मंडी के पास नाके पर पुलिस से मुठभेड़ बदमाशों की मुठभेड़ हो गई थी। इस दौरान एक बदमाश ने कॉन्स्टेबल की उंगली दांतों से काट डाली थी। तीनों बाइक छोड़ गहरे गड्ढे में कूदकर भागने लगे, तब मौके पर सीआईए-1 टीम ने तलाश कर दो बदमाश पकड़ लिए, तीसरा फरार हो गया था।
पकड़े गए बदमाशों की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर के गांव बड़कली निवासी गौरव और जगाधरी की राजन गली निवासी पंकज के रूप में की गई थी। पूछताछ में पता चला कि पंकज पर चोरी, स्नैचिंग व डकैती जैसे 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

रेंगते हुए पुलिस को लूटा हुआ कैश रिकवर कराते हुए बदमाश।
अस्पताल से छुट्टी मिलने पर लिए रिमांड पर
इसी प्रकार गौरव पर डकैती, चोरी, स्नैचिंग व शस्त्र अधिनियम के पांच मामले दर्ज हैं। दोनों बदमाश पुलिस से बचकर भागने के प्रयास में गहरे गड्ढे में कूदे थे, जिस कारण घायल हो गए थे। पुलिस द्वारा उन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया था।
आज बुधवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने पर सीआईए-1 टीम ने बदमाशों को रिमांड पर लिया है और लूटे गए सामान की रिकवरी कराने के लिए वारदात स्थल पर लेकर पहुंची। सीआईए-1 प्रभारी राजकुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों से नकदी भरा बैग व पिस्टल बरामद कर लिए गए हैं।