- Hindi News
- International
- Aerial Firing During Independence Day Celebrations In Pakistan; 3 Killed Including An 8 year old Girl, Over 60 Injured
20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कराची में जश्न के दौरान हुई हवाई फायरिंग में 3 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में एक 8 बच्ची और एक बुजुर्ग शामिल हैं। इसके अलावा 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
स्थानीय अधिकारियों मुताबिक, शहर के अलग-अलग इलाकों में 13 और 14 अगस्त की दरमियानी रात को लोग आजादी का जश्न मना रहे थे। कई जगहों पर लोगों ने हवाई फायरिंग की, जिससे बेगुनाह लोग निशाना बन गए।
यह पहली बार नहीं है जब कराची में खुशी के मौके पर फायरिंग से लोगों की जान गई हो।
जनवरी 2025 में ही शहर में फायरिंग की अलग-अलग घटनाओं में 42 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें 5 महिलाएं भी शामिल थीं। 233 लोग घायल हुए थे, जिनमें से कई को आवारा गोलियां लगी थीं।
इनमें से 5 लोगों की मौत डकैती के दौरान विरोध करने पर हुई, जबकि बाकी की मौत आपसी विवाद, दुश्मनी और हवाई फायरिंग के कारण हुई।