Massive Fire at NSA Tradex Warehouse Near Atul Kataria Chowk, Gurugram | गुरुग्राम आयुध डिपो के पास वेयरहाउस में भीषण आग: दूर से दिख रही लपटें; फायर ब्रिगेड की टीमें पहुंची, एयरफोर्स स्टेशन भी नजदीक – gurugram News

Actionpunjab
2 Min Read


गुरुग्राम में अतुल कटारिया चौक के पास एक वेयरहाउस में लगी आग बुझाते फायर ब्रिगेड के जवान।

गुरुग्राम में अतुल कटारिया चौक के पास एनएसए ट्रेडेक्स नाम के वेयरहाउस में भीषण आग लग गई। आग की लपटों ने वेयरहाउस में रखे सामान को भारी नुकसान पहुंचा है। घटना की सूचना मिलते ही भीमनगर फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग

.

आग इतनी तेज थी कि आसपास के इलाकों में धुआं और लपटें दूर से दिखाई दे रही थीं। स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया। दमकल विभाग के अनुसार आग पर काबू पाने के लिए दो दमकल वाहनों को तैनात किया गया। सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीमें भी राहत कार्य के लिए पहुंची हैं। हालांकि अंदर किसी के फंसे होने की जानकारी नहीं है।

गुरुग्राम के वेयरहाउस में लगी आग बुझाते फायर ब्रिगेड के जवान।

गुरुग्राम के वेयरहाउस में लगी आग बुझाते फायर ब्रिगेड के जवान।

फायर ऑफिसर नरेंद्र यादव ने बताया आग की सूचना करीब 11 बजे मिली। हमारी टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। फिलहाल कोई हताहत नहीं हुआ है। आग का कारण संभवतः शॉर्ट सर्किट हो सकता है, हालांकि इसकी जांच जारी है।

वेयरहाउस में रखे ज्वलनशील सामान के कारण आग तेजी से फैली। प्रशासन ने आसपास के क्षेत्र को खाली कराकर सुरक्षा सुनिश्चित की। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाया जा रहा है, लेकिन स्थिति अभी कंट्रोल में है। इसे पूरी तरह बुझाने में समय लगेगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *