आमेर थाना इलाके में देर रात प्रोपर्टी कारोबारी के घर में घुस कर एक बदमाश ने वहां खड़ी लग्जरी कारों में आग लगा दी। आग लगाने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया,ग्रामीणों के घर में खड़ी कारों में आग लगने पर शोर करना शुरू किया। जिस के बाद प्रोपर्टी कारोबार
.
पीड़ित ने घटना के बाद पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी जिस के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सीसीटीवी देख कर अज्ञात बदमाश के खिलाफ एफआईआर दर्ज की वहीं सुबह पुलिस टीम ने एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुला कर आगे की जांच की ।
आमेर थाना पुलिस ने बताया कि कुंडा चेकपोस्ट से आगे ढाब का नला, टल्ले वाले हनुमानजी मंदिर के पास रहने वाले युवक प्रॉपर्टी कारोबारी के घर में खड़ी दो लग्जरी कारों को आधी रात करीब 12:20 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घर के अहाते में खड़ी स्कॉर्पियो और अल्कजार कार देखते ही देखते जलकर जलने लगी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि घर तक पहुंच गईं और मकान का हिस्सा भी झुलस गया। उस समय परिवार के लोग घर के अंदर सो रहे थे। गनीमत रही कि गांव के कुछ युवक खाटू श्यामजी जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने लपटें उठती देखी और तुरंत पहुंचकर शोर मचाया। घरवालों को जगाया गया और मिलकर आग पर काबू पाया गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। प्रॉपर्टी कारोबारी ने पुलिस को बताया कि उनका किसी से पैसों का लेन-देन या विवाद नहीं है, लेकिन प्रॉपर्टी का काम अच्छा चलने के कारण किसी ने रंजिशवश यह हरकत की है। उन्होंने बताया कि उनकी पांच गाड़ियां एक ही नंबर पर चल रही हैं और वारदात से पहले कई दिन से एक आई-10 कार उनके घर के आसपास रैकी करती नजर आ रही थी। सीसीटीवी फुटेज में भी एक युवक मास्क पहनकर दीवार कूदकर घर के अहाते में घुसता और पेट्रोल डालकर आग लगाता दिखाई दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।