Punjab Manish Sisodiya Video Controversy Former Punjab CM Channi angry on Punjab government | Punjab | Manish Sisodiya | Former Punjab CM Charanjit Channi | Punjab government | पूर्व CM चन्नी बोले- AAP पंजाब लूटने आई: सिसोदिया के बयान पर कहा- असली चेहरा अब सामने आया; नशे पर सीएम मान को घेरा – Jalandhar News

Actionpunjab
4 Min Read


पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी।

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और जालंधर लोकसभा सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब सरकार और आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने मनीष सिसोदिया के हालिया बयान को लेकर AAP की आलोचना की और कहा कि इससे साफ हो गया है कि ये लोग पंजाब को लूटने आए हैं।

.

चन्नी ने कहा कि साम, दाम, दंड, भेद, झूठ-सच, लड़ाई-झगड़ा, हर तरीका अपनाकर ये 2027 का चुनाव जीतने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन पंजाब के लोग गीदड़ धमकी से डरने वाले नहीं हैं। अब इनकी असलियत सामने आ चुकी है और पंजाब में इनकी कोई चाल काम नहीं करेगी।

चन्नी बोले- इनकी नीयत के बारे में लोगों को आगाह किया था चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि वे पहले से ही लोगों को आम आदमी पार्टी की नीयत के बारे में आगाह कर रहे थे, और अब आम जनता को भी इसका सच समझ आ गया है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली के आगे घुटने टेक चुके हैं।

चन्नी ने कहा, “पहले अकाली दल ने भी साम-दाम-दंड-भेद की राजनीति की थी, लेकिन पंजाब ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। अब यही हाल आम आदमी पार्टी का होने वाला है।”

उन्होंने मनीष सिसोदिया के उस बयान पर भी आपत्ति जताई जिसमें उन्होंने महिलाओं के बीच खड़े होकर संवेदनशील मुद्दों पर राजनीति की। चन्नी ने कहा कि यह दिखाता है कि उनकी सोच किस स्तर की है और ये लोग पंजाब के लिए किस तरह का माहौल चाहते हैं।

मनीश सिसोदिया के हालिया बनाकर पर हो रही राजनीति।

मनीश सिसोदिया के हालिया बनाकर पर हो रही राजनीति।

पंजाब में नशे को लेकर सीएम मान को घेरा पत्रकारों ने जब अभिनेत्री कंगना रनौत के नशे पर दिए गए बयान को लेकर सवाल किया तो चन्नी ने इसका सीधा जवाब भगवंत मान को देने की बात कही। उन्होंने कहा- यह सवाल मुख्यमंत्री भगवंत मान से पूछना चाहिए कि पंजाब में नशा आखिर कहां से आ रहा है। पंजाब में नशे के खिलाफ कोई युद्ध दिखाई नहीं दे रहा। ये सब झूठे दावे हैं और झूठ पर ही यह सरकार खड़ी है।

चन्नी ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अब आम आदमी पार्टी का असली चेहरा उजागर हो चुका है। उन्होंने कहा- पंजाब के लोग सब समझ चुके हैं। यह प्रदेश किसी को लूटने के लिए नहीं बना। हम ऐसा कभी नहीं होने देंगे।​​​​​​

क्या था सिसोदिया का बयान, पढ़ें

आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि चुनाव जीतने के लिए “साम, दाम, दंड, भेद, जो भी करना पड़े, किया जाएगा। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, तो पंजाब की राजनीति में चर्चा शुरू हो गई। जब सिसोदिया द्वारा ये बयान दिया गया, जब राज्य के सीएम सरदार भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा मौके पर बैठे हुए थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *