The mother of the newborn found abandoned reached the police station after 20 days | झाड़ियों में मिले नवजात की मां होने का दावा किया: बोली- देवर छीनकर ले गया, उसने फेंका, कहा- 3 दिन तक बंधक बनाए रखा – Nagaur News

Actionpunjab
3 Min Read


झाड़ियों में मिले नवजात को अपना बच्चा बताते हुए एक महिला थाने पहुंच गई। यहां दावा किया कि वह उसकी मां है और 3 दिन तक उसे उसके देवर ने बंधक बनाए रखा। नवजात को मार देने उद्देश्य से उसे झाड़ियों में फेंक कर फरार हो गया।

.

महिला ने अपना बच्चा वापस लौटा देने की गुहार लगाई है।

मामला डीडवाना कुचामन जिले का रविवार मकराना थाना इलाके का है।

महिला ने बाल कल्याण समिति से बच्चा सौंपने की गुहार लगाई है। इसके लिए पुलिस और समिति ने महिला की जांच भी शुरू कर दी है।

महिला ने बाल कल्याण समिति से बच्चा सौंपने की गुहार लगाई है। इसके लिए पुलिस और समिति ने महिला की जांच भी शुरू कर दी है।

थाने पहुंचकर महिला बोली- बच्चा मेरा है मकराना डीएसपी भवानी सिंह शेखावत ने बताया- महिला ने थाने पर पहुंचकर बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है। वह अभी देवर के साथ रहती है। महिला का दावा है कि 20 दिन पहले मकराना थाना क्षेत्र के बोरावड़ कस्बे में झाड़ियों में मिला नवजात उसका है। पुलिस महिला की बातों की सत्यता की जांच कर रही है। महिला का मेडिकल जांच करवाने के बाद डीएनए रिपोर्ट कोर्ट में पेश की जाएगी।

मकराना थाना इंचार्ज सुरेश सोनी ने बताया- 20 दिन पहले लावारिश मिले नवजात को गंभीर हालत में अजमेर जेएलएन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था। स्वस्थ होने के बाद बच्चे को बाल कल्याण समिति नागौर को सुपुर्द किया जा चुका है। महिला ने बताया कि देवर के साथ रहने से वो गर्भवती हो गई, उसने शादी करने का वादा किया। जब बच्चे का जन्म हुआ तो देवर ने मारपीट की और नवजात बच्चे को छीन कर ले गया।

देवर पर बच्चा छीन कर ले जाने का आरोप महिला ने पुलिस को बताया कि 26 जुलाई शाम को पेट में दर्द होने पर देवर बोरावड़ में कसाइयों के मोहल्ले में एक दाई के पास ले गया। उस दिन शाम को 7 बजे बच्चा हुआ, इसी बीच देवर ने बाइक पर बैठाकर छोड़ने की बात की और बच्चे को जबरदस्ती छीनकर ले गया। इसके बाद उसने बंधक बना कर रखा। देवर ने मोबाइल भी छीन कर अपने पास रख लिया। महिलाओं ने नामजद आरोपियों के खिलाफ शिकायत पेश कर आरोपियों को गिरफ्तार करने और बच्चे वापस दिलाने की गुहार लगाई है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *