थाना औद्योगिक सेक्टर 29 पानीपत।
पानीपत जिले की सीआईए थ्री पुलिस टीम ने नूरपुर मुगलान स्थित फैक्ट्री से लाखों रूपए कीमत का तैयार माल कंबल चोरी करने के मामले में आरोपी सुपरवाइजर को रविवार शाम को सेक्टर 24 में ऊझा मोड़ से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान यूपी के बुलंदशहर जिले के जुलेपुरा
.
2024 में नौकरी पर रखा था
सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में सेक्टर 11 के तरूण गोयल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसकी नूरपुर मुगलान में मयूर इंटरप्राइजिज के नाम से फैक्ट्री है। उसने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रविंद्र को अक्तूबर 2024 में नौकरी पर रखा था। रविंद्र को माल के स्टॉक, डिस्पैच व तैयार माल की जिम्मेदारी दी थी।
फैक्ट्री के कैमरे चेक करने पर खुलासा
कुछ दिन पहले उसको मार्केट में अपनी कंपनी का माल कम रेट पर बिकने की खबर मिली, तो उसको शक हुआ माल चोरी का हो सकता है। फैक्ट्री में लगे कैमरे चेक करने पर मेन गेट का कैमरा रात 7 बजे से सुबह 8 बजे तक बंद मिलता है। उसने रात के गार्ड से पूछताछ की, गार्ड ने बताया कैमरों को रविंद्र बंद करता था।
आरोपी से चोरी का माल बेचा
वहीं माल बारे पूछताछ करने पर गार्ड ने बताया पिछले 10 महीने से सुबह 5 बजे गाड़ी आती रही है। गाड़ी में रविंद्र माल लोड करवाता है। यह हफ्ते में तीन से चार बार होता है। 15 जुलाई से 19 जुलाई के बीच 4 गाड़ी लोड हुई है। सुपरवाइजर रविंद्र ने फैक्ट्री से माल चोरी कर बेचा है। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में तरूण की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी थी।
पुलिस ने 10 दिन के रिमांड पर लिया
प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि पूछताछ में आरोपी रविंद्र ने फैक्ट्री से तैयार माल कंबल चोरी करने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पुलिस ने सोमवार को सुपरवाइजर आरोपी रविंद्र को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 10 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करने के साथ ही वारदात में शामिल अन्य आरोपियों का पता लगा काबू करने व चोरी का माल बरामद करने का प्रयास करेगी।