IMD Weather Rainfall Flood LIVE Photos Update; Mumbai Delhi Bihar | Rajasthan MP Himachal | मुंबई में भारी बारिश, रेल-सड़क यातायात प्रभावित: हिमाचल में भारी बारिश, करसोग का शिमला से संपर्क टूटा; MP-राजस्थान समेत 19 राज्यों में यलो अलर्ट

Actionpunjab
3 Min Read


  • Hindi News
  • National
  • IMD Weather Rainfall Flood LIVE Photos Update; Mumbai Delhi Bihar | Rajasthan MP Himachal

नई दिल्ली/भोपाल/लखनऊ11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

महाराष्ट्र और उत्तर भारत में भारी बारिश और बादल फटने से हालात गंभीर हो गए हैं। महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में खडकपूर्णा और पेंटाकली बांध के गेट खोलने पड़े, जिससे हजारों क्यूसेक पानी छोड़ा गया।

मुंबई में सोमवार को तेज बारिश से लोकल ट्रेनें 10–15 मिनट देरी से चली और बीएमसी ने स्कूलों में छुट्टी घोषित की थी। मुंबई और आसपास के इलाकों में 100 से 170 मिमी तक बारिश हुई। महाराष्ट्र में भारी बारिश से 7 लोगों की मौत, 200 लोग फंसे, कई गांव प्रभावित हुए। दिल्ली में मंगलवार को बारिश और आंधी का अलर्ट है।

हिमाचल प्रदेश में तीन दिन से हो रही भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित है। सोमवार को सतलुज में उफान से करसोग का शिमला से संपर्क टूट गया, कुल्लू की 15 पंचायतें सड़क टूटने से कट गईं। मंडी में भी लैंडस्लाइड हुआ। सुरक्षा के लिए कुल्लू और मंडी के स्कूल बंद रहे। वहीं, 52 घंटे बाद चंडीगढ़-मनाली फोरलेन चालू हुआ। सतलुज का जलस्तर बढ़ने पर पंजाब में अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने मंगलवार को महाराष्ट्र-गुजरात और कर्नाटक में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, केरल, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ में ऑरेंज और MP-राजस्थान समेत 19 राज्यों में यलो अलर्ट जारी किया है।

देशभर में बाढ़-बारिश की तस्वीरें…

हरियाणा के पानीपत में सोमवार को बारिश के चलते जलभराव हुआ।

हरियाणा के पानीपत में सोमवार को बारिश के चलते जलभराव हुआ।

हिमाचल के ततापानी में सोमवार को सतलुज के तेज बहाव से शिमला-करसोग सड़क कट गई।

हिमाचल के ततापानी में सोमवार को सतलुज के तेज बहाव से शिमला-करसोग सड़क कट गई।

मुंबई के अंधेरी वेस्ट में सोमवार को सड़कों पर सोमवार का पानी भर गया। गाड़ियां तक डूबी दिखीं।

मुंबई के अंधेरी वेस्ट में सोमवार को सड़कों पर सोमवार का पानी भर गया। गाड़ियां तक डूबी दिखीं।

मुंबई के सभी स्कूलों में सोमवार को छुट्टी घोषित कर दी है। स्कूली बच्चों को रेस्क्यू किया गया।

मुंबई के सभी स्कूलों में सोमवार को छुट्टी घोषित कर दी है। स्कूली बच्चों को रेस्क्यू किया गया।

मुंबई के विले पार्ले के पास वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर सोमवार को ट्रैफिक थम गया था।

मुंबई के विले पार्ले के पास वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर सोमवार को ट्रैफिक थम गया था।

देशभर में बारिश का डेटा इस मैप से समझिए…

राज्यों में मौसम का हाल…

शहरों में बारिश का डेटा

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *