Two bikes collide in Lakhimpur Kheri | लखीमपुर खीरी में दो बाइक की टक्कर: एक की मौत, दूसरा घायल, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा – Lakhimpur dehat(Sadar tehsil) News

Actionpunjab
1 Min Read


संजय कुुमार गुप्ता | लखीमपुर देहात (सदर तहसील), लखीमपुर-खीरी4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
मृतक की फाइल फोटो। - Dainik Bhaskar

मृतक की फाइल फोटो।

लखीमपुर खीरी के सुंदरवाल कस्बे में 11 सितंबर दिन गुरुवार को दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत हो गई। दूसरा बाइक सवार घायल हो गया। मृतक की पहचान सुंदरवाल कस्बे निवासी रियाज अहमद के रूप में हुई है।

मृतक के भाई इमरान अहमद के अनुसार, रियाज 11 सितंबर को अपनी बाइक मरम्मत कराने सुंदरवाल कस्बे की एक एजेंसी गए थे। वापस लौटते समय सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। गंभीर चोटों के कारण उन्हें पहले जिला अस्पताल ओयल ले जाया गया। वहां से डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया।

लखनऊ में इलाज के बाद उनकी ज्यादा हालत खराब होने की वजह से उन्हें घर भेज दिया गया। परिजन उन्हें लखीमपुर जिला अस्पताल में लखनऊ से लाकर भर्ती कराया। शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक का पोस्टमार्टम लखीमपुर खीरी के पोस्टमार्टम हाउस में किया जा रहा है। इस घटना से कस्बे में शोक की लहर है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *