Kaithal- Charge sheet filed- against Pakistani spy Devendra- in Kaithal court- 136 pages | कैथल में पाकिस्तानी जासूस देवेंद्र की कोर्ट में चार्जशीट: 136 पेजों और 2000 (GB) की हार्ड डिस्क पेश की, दो मोबाइल रखता था – Kaithal News

Actionpunjab
3 Min Read



आरोपी देवेंद्र को ले जाती पुलिस

कैथल में पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़े गए आरोपी देवेंद्र सिंह के खिलाफ कैथल साइबर थाना पुलिस ने 136 पेजों और 2000 (GB) की हार्ड डिस्क के साथ चार्जशीट कोर्ट में पेश की है। देवेंद्र सिंह अपने पास दो मोबाइल फोन रखता था जिसमें एक आईफोन और दूस

.

पुलिस का कहना है कि फारेंसिक डेटा रिकवरी में देवेंद्र सिंह और पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑफिसर के साथ फोटो भी रिकवर हुए है। इसके साथ कोर्ट में पेश की गई चार्ज सीट में पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑफिसर के साथ हुई घंटों की मुलाकात भी मिली है। देवेंद्र सिंह पिछले साल नवम्बर (2024) से पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑफिसर के साथ लगातार संपर्क में था।

पाकिस्तान गया था देवेंद्र

25 वर्षीय गांव मस्तगढ़ निवासी देवेंद्र सिंह पाकिस्तान में स्थित ननकाना साहिब गुरुद्वारे में गांव वालों के एक जत्थे के साथ धार्मिक यात्रा पर गया था। जहां उसकी मुलाकात पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑफिसर के साथ हुई थी।

देवेंद्र सिंह पटियाला खालसा कॉलेज में M.A पॉलिटिकल साइंस का छात्र और परिवार का अकेला लड़का है वहीं पिता पेशे से किसान है। देवेंद्र सिंह मूल रूप से हरियाणा के कैथल जिले के गांव मस्तगढ़ का निवासी है।

इनपुट के आधार पर हुई गिरफ्तारी

इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के इनपुट के आधार पर देवेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया था। इससे पहले आरोपी देवेंद्र सिंह को कैथल पुलिस ने आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया था। पुलिस को सूचना मिली थी कि देवेंद्र सिंह रिवॉल्वर/पिस्टल का शोक रखता है और सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ अपनी फोटो शेयर करता है।

ज्यूडिशियल कस्टडी में रह रहे देवेंद्र सिंह ने अपने आप पर लगे आरोप को बेबुनियादी बताते हुए अगस्त महीने में पहली बार कैथल कोर्ट में जमानत याचिका दायर की जिसे 14 अगस्त को न्यायालय ने देवेंद्र की याचिका को खारिज करते हुए जमानत देने से मना कर दिया। वहीं मामले की अगली सुनवाई 27 अगस्त को होगी।

देवेंद्र सिंह पर आरोप है कि वो पटियाला में मिलिट्री कैंट की सूचना लगातार व्हाट्सएप वीडियो कॉल के जरिए पाकिस्तान में बैठे पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑफिसर के साथ सांझा कर रहा था।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *