Hisar-Uklana-Car-collided-with-electric-pole-update | उकलाना में बिजली के पोल से टकराई कार: बेकाबू वाहन से टूटा खंभा, सड़क पर यातायात बाधित, बिजली आपूर्ति प्रभावित – Uklanamandi News

Actionpunjab
2 Min Read


उकलाना के अप्रोच रोड पर दुर्घटनाग्रस्त कार और सड़क के बीचों-बीच गिरा बिजली का पोल।

हिसार जिले के उकलाना कस्बे में देर रात एक कार अचानक बेकाबू होकर शहर के मुख्य अप्रोच रोड पर लगे बिजली के पोल से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और बिजली का पोल टूटकर बीच सड़क पर गिर पड़ा। गनीमत रही कि

.

अप्रोच रोड से गुजर रही थी कार

जानकारी के अनुसार कार रात के समय उकलाना में अप्रोच रोड से गुजर रही थी, तभी अचानक चालक का संतुलन बिगड़ गया और वाहन सड़क किनारे खड़े बिजली के पोल से जा टकराया। पोल गिरते ही सड़क पूरी तरह अवरुद्ध हो गई। हादसा रात में हुआ, इसलिए कोई बड़ी अनहोनी टल गई। आसपास की दुकानों व घरों के कारण यदि यह घटना दिन में होती, तो भारी जान-माल का नुकसान हो सकता था।

सुबह सूचना पाकर पहुंचे कर्मचारी

सुबह राहगीरों ने जब सड़क के बीच गिरी पोल और दुर्घटनाग्रस्त कार को देखा, तब लोगों को घटना की जानकारी हुई। बिजली निगम के अधिकारियों को सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और पोल को हटाने व बिजली आपूर्ति बहाल करने का कार्य शुरू किया। हादसे के चलते आसपास के इलाकों की बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *