कुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

टीवी एक्ट्रेस हुनर हाली और उनके पति और टीवी एक्टर मयंक गांधी का रिश्ता टूटने वाला है। शादी के 9 साल बाद हुनर मयंक से तलाक लेने जा रही हैं। तलाक के लिए एक्ट्रेस की तरफ से कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है। उनका केस मशहूर वकील सना रईस खान लड़ने वाली हैं।
बता दें कि हुनर और मयंक लंबे समय से अलग रह रहे थे और एक्ट्रेस अपने नाम से गांधी सरनेम भी हटा चुकी हैं। हुनर और मयंक पहली बार एक-दूसरे से फैमिली के जरिए मिले थे। फिर दोनों की सगाई हुई और साल 2016 में दोनों ने सिख रीति-रिवाज से शादी कर ली।

सना रईस खान कई नामी लोगों का केस लड़ चुकी हैं। सना शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े ड्र्ग्स केस पर भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने केस में पहले आरोपी अवीन साहू का पक्ष लड़ा और उसे जमानत दिलवाई थी। सना टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली के लिए उनकी सौतेली बेटे की खिलाफ मानहानि का केस लड़ चुकी हैं। वो इंद्राणी मुखर्जी का केस भी रिप्रजेंट कर चुकी हैं। हुनर हाली के केस को लेकर सना रईस खा ने कहा, ‘मैं हर केस को एक जैसी इंटेंसिटी और सावधानी से अप्रोच करती हूं, चाहे वह कोई मुश्किल क्रिमिनल केस हो या जनता का ध्यान खींचने वाला कोई पर्सनल मामला।’

सना बिग बॉस 17 में नजर आ चुकी हैं।
मंयक और हुनर की वर्क फ्रंट की बात करें तो हुनर ने ‘कहानी घर घर की, ‘ससुराल गेंदा फूल’, ‘दहलीज’, ‘छल शह और मात’, ‘एक बूंद इश्क’ और ‘थपकी प्यार की’ जैसे टीवी सीरियल्स में भी काम किया है। फिलहाल ‘बिग बॉस 19’ के लिए उनके नाम की चर्चा है।
वहीं, मयंक भी टीवी एक्टर हैं और वो ‘स्प्लिट्सविला 7’ के विनर भी रह चुके हैं। इसके अलावा वो ‘अदालत’, ‘काला टीका’ और ‘तेरी मेरी गल बन गई’ जैसे प्रोजेक्ट कर चुके हैं।