फतेहाबाद जिले के टोहाना में हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की यूनिट को बड़ी कामयाबी हासिल की। टीम ने रतिया-टोहाना बाईपास रोड पर 29.330 किलोग्राम गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा र
.
जानकारी के अनुसार आरोपियों में किल्ला मोहना का राजेंद्र और जींद जिले के नरवाना की रहने वाली बाला शामिल हैं। दोनों मोटरसाइकिल पर नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों से गांजा और तस्करी में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल जब्त कर ली है।
विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज
इंचार्ज राकेश कुमार के मुताबिक यह कार्रवाई एसपी मोहित हांडा के निर्देश और डीएसपी जगजीत सिंह के नेतृत्व में की गई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि डांगरा रोड न्यू रतिया-टोहाना बाईपास पर नशीले पदार्थों की तस्करी हो रही है। सूचना मिलते ही टीम ने तुरंत कार्रवाई की। पुलिस ने शहर थाने में आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।