युवक के हत्यारों को गिरफ्तार करने समेत पांच मांगो को लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने सोहेला के पास महापंचायत बुलाकर धरना दिया।
बरोनी थाना क्षेत्र में सोहेला के पास करीब 11 माह पहले युवक की कथित हत्या कर कर शव फोरलेन के पास फेंकने के के मामले का पर्दाफाश अभी तक नहीं होने से नाराज परिजन और ग्रामीण फिर गांव के पास धरने पर बैठ गए। मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे, करीब पांच घंटे तक
.
हाईवे कूच की सूचना मिलते ही पीपलू एसडीएम सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और गुर्जर समाज के लोगों को बीच रास्ते में रोक कर टोंक पुलिस के एडिशनल एसपी बृजेन्द्र सिंह भाटी,सिटी सीओ राजेश विद्यार्थी और पीपलू SDM गनराज बड़गोती ने करीब डेढ़ घंटे तक वार्ता की।

हाइवे कूच करने के दौरान रास्ते में रोकने पर ASP और गुर्जर नेता प्रहलाद खटाना के बीच तीखीं नौक झौंक हुई
न्याय नहीं मिलने का आरोप
इस दौरान मौके पर मौजूद ASP बृजेंद्र सिंह की प्रहलाद खटाना की बहस भी हुई। प्रहलाद खटाना ने साफ कहा हर बार लोगों को परिजनों और ग्रामीणों को समझाकर घर भेज देते हैं, लेकिन पीड़ित परिवार को अभी तक न्याय नहीं मिला है।
बातचीत के दौरान पीड़ित परिवार और ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन के सामने 5 प्रमुख मांगे रखी। इसमें परिजनों, ग्रामीणों ने बताया कि 16 सितंबर 2024 को युवक छोटू गुर्जर की हत्या कर बदमाश फोर लेन के पास फेंक गए थे।
इस मामले की जल्द जांच कर हत्यारे गिरफ्तार किए जाए। पीड़ित परिवार को जल्द आर्थिक मदद दी जाए। मृतक के परिवार को संविदा नौकरी दी जाए। डेयरी बूथ का मृतक के परिजन को आवंटन करने आदि पांच प्रमुख मांगे। इसमें अधिकांश मांगों पर सहमति बन गई। फिर शाम करीब 6 बजे आंदोलन स्थगित कर लोग घर चले गए। इससे पहले लोगों ने चेतावनी दी कि दो माह में जांच पूरी कर हत्यारे नहीं पकड़े तो आंदोलन स्थगित नहीं होगा। दीपावली के बाद आरपार का संघर्ष होगा।

पीड़ित परिवार, ग्रामीण को समझाते पुलिस प्रशासन पीपलू SDM गनराज बड़गोती व अन्य अधिकारी।