जालंधर | नेशनल हाईवे पर जालंधर-फिल्लौर हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने साइड पर जा रहे मोटरसाइकल को टक्कर मार दी। जिस कारण मोटरसाइकल अनियंत्रित हो गया और चालक की बाजू पर चोट लग गई। एक्सीडेंट की सूचना लोगों ने सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम को दी।
.
जिन्होंने मौके पर पहुंच कर घायल के अस्पताल पहुंचाया और क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड पर करवाया। एएसआई सरबजीत सिंह ने बताया कि ट्रक चालक को मौके से ही पकड़ लिया गया। थाना फिल्लौर के एएसआई जसविंदर मामले की जांच कर रहे हैं।
