200 workers including Congress-SP presidents under house arrest and surveillance in Varanasi | वाराणसी में कांग्रेस-सपा अध्यक्षों समेत 200 कार्यकर्ता हाउस अरेस्ट-पहरेदारी: अजय राय के कमरे में जबरन घुसी पुलिस, वोट चोरी के आरोप में पीएम का विरोध करेंगे 22 जिलों के कांग्रेसी – Varanasi News

Actionpunjab
4 Min Read


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज वाराणसी में कांग्रेसियों के विरोध प्रदर्शन की घोषणा के बाद पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। लखनऊ से लेकर वाराणसी समेत समूचे पूर्वांचल पुलिस-प्रशासनिक टीमों ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 200 से अधिक कांग्रेसियों को आधी

.

लखनऊ के होटल में सो रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के कमरे में पुलिस जबरन घुस गई। अजय राय ने विरोध जताया और इंस्पेक्टर को खरी खोटी सुनाई। पुलिस ने कांग्रेस अध्यक्ष को उनके होटल में रुकने और काशी नहीं जाने की बात कही। हालांकि कुछ देर की वार्ता के बाद अजय राय ने सभी को कमरे से बाहर कर दरवाजा बंद कर लिया।

वाराणसी में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल को मंडुवाडीह थाना प्रभारी अजय राज वर्मा ने बुधवार देर रात उनके घर में हाउस अरेस्ट कर लिया।

वाराणसी में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल को मंडुवाडीह थाना प्रभारी अजय राज वर्मा ने बुधवार देर रात उनके घर में हाउस अरेस्ट कर लिया।

उधर, वाराणसी कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह को इंस्पेक्टर मंडुवाडीह ने हाउस अरेस्ट किया तो महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे पुलिस को चकमा देकर कार्यकर्ताओं के साथ बच निकले। सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ समेत अन्य सपा नेताओं को भी पुलिस ने निगरानी में रखा है।

प्रदेशाध्यक्ष के आह्वान पर बनारस जा रहे कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लिया गया है। इसमें मिर्जापुर, जौनपुर, भदोही, गाजीपुर, चंदौली समेत पूर्वांचल के 22 जिलों के कार्यकर्ता शामिल हैं। जिसमें कई जिला और महानगर अध्यक्षों को पुलिस ने थाने में बैठा रखा है। कार्रवाई को लेकर सपा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने नाराजगी जताई है।

पीएम के विरोध की आशंका के बीच रोहनिया एसीपी संजीव शर्मा ने सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ को हाउस अरेस्ट कर लिया।

पीएम के विरोध की आशंका के बीच रोहनिया एसीपी संजीव शर्मा ने सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ को हाउस अरेस्ट कर लिया।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी आने पर ‘‘वोट चोर गद्दी छोड़’’ का नारा लगाते हुए उनका विरोध करने की घोषणा की थी, इसके बाद कांग्रेसियों ने रणनीति तैयार की पुलिस और खुफिया विभाग को इसकी भनक लग गई।

कांग्रेस नेताओं की गतिविधियों को भांपते ही पुलिस ने उनकी लोकेशन खंगालनी शुरू कर दी। सबसे पहले पुलिस की टीम लखनऊ में अजय राय के होटल पहुंची और उनके कमरे में जबरन घुस गई। अंगरक्षकों ने विरोध किया तो पुलिसिया धौंस दिखाते हुए सो रहे अजय राय को जगाया।

हालांकि रात 12 बजे के बाद बिना किसी लिखित सूचना पर जबरन कमरे में घुसने पर अजय राय ने आपत्ति जताई। उन्होंने इंस्पेक्टर को पुलिस टीम के साथ बाहर जाने और सुबह बात करने के लिए कहकर दरवाजा बंद करवा दिया। हालांकि पुलिस की गतिविधियों को कैमरे में कैद करवा लिया। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी नाराजगी जाहिर की।

अजय राय ने एक्स पर लिखा कि पुलिस भेजकर हमें रोकना, कार्यकर्ताओं की आवाज़ दबाना — ये लड़ाई को रोक नहीं पाएगा,ये वोट चोरों को बचा नहीं पाएगा। कांग्रेस का हर बब्बर शेर कार्यकर्ता गली-गली,गांव गांव से विरोध करेगा और आवाज़ देगा “मोदी, वोट चोरी बंद करो।

अजय राय ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी से कार्रवाई का विरोध जताया।

अजय राय ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी से कार्रवाई का विरोध जताया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *